इंदौर। सोशल मीडिया का प्रयोग दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है, ये सामाजिक प्लेटफॉर्म जितनी सुविधायें मुहैया करा रहा है, उससे अधिक परेशानियां लेकर भी आ रहा है. साइबर अपराध की संख्या तेजी से बढ़ रही है. सोशल मीडिया के जरिये कई लोग बड़ी-बड़ी वारदात को अंजाम देते हैं. ऐसे ही एक मामले में रावजी बाजार थाना क्षेत्र में एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जो अपनी साली को लंबे समय से परेशान कर रहा था और उस पर शादी करने का दबाव भी बना रहा था, जिससे तंग आकर पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी.
मामला इंदौर के रावजी बाजार थाना क्षेत्र का है, जहां पुलिस ने राजस्थान के रहने वाले एक शख्स को अपनी ही साली को सोशल मीडिया के जरिये परेशान करने और शादी के लिए दबाव बनाने के चलते गिरफ्तार किया है. पीडिता ने शिकायत में बताया था कि आरोपी व्हाट्सएप एवं अन्य माध्यमों के जरिये उसे परेशान करता है.
पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और राजस्थान जाकर आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. जानकारी के मुताबिक, पीड़िता और आरोपी के बीच जीजा-साली का रिश्ता है.