इंदौर। हाई प्रोफाइल हनी ट्रैप मामले की सुनवाई पुलिस प्रशासन की लापरवाही के चलते एक बार फिर बढ़ा दी गई है, जिसके चलते इसकी सुनवाई अब 16 मार्च को होगी.
हाई कोर्ट के डिविजनल बेंच के सामने एसआईटी को अपनी स्टेटस रिपोर्ट पेश करनी थी, जिसमें चालान डायरी इनकम टैक्स विभाग को सौंपनी थी. बावजूद इसके पुलिस की तरफ से कोर्ट पहुंचे एसपी अवधेश गोस्वामी रिपोर्ट पेश नहीं कर पाए. जिसके चलते हाईकोर्ट ने फटकार लगाते हुए अगली सुनवाई में रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया है.