इंदौर। कोरोना के गंभीर मरीजों के इलाज के लिए प्लाज्मा थेरेपी को बढ़ावा दिया जा रहा है. इसके लिए प्लाज्मा डोनेशन अभियान चलाया जा रहा है, इसके तहत उन लोगों को प्लाज्मा डोनेट करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है जो कोरोना को मात दे चुके हैं. प्लाज्मा डोनेशन अभियान को लेकर शहर के रेसीडेंसी कोठी पर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ जनप्रतिनिधियों की बैठक हुई, जिसमें इंदोर में प्लाज्मा डोनेशन अभियान को गति देने संबन्धी मुद्दे पर चर्चा की गई.
जनजागरण अभियान चलाया
बैठक को लेकर सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि इंदौर में कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए प्लाज्मा डोनेशन के लिए जनजागरण अभियान चलाया जा रहा है. प्लाज्मा डोनेशन को बढ़ावा देने के लिए योजना बनाई गई है, जिसके तहत कोरोना को मात दे चुके लोगों से प्लाज्मा डोनेट करने के लिए जनजागरण चलाया जाएगा तथा उन्हें प्लाज्मा डोनेट करने के लिए प्रमोट किया जाएगा.
कोरोना मरीजों को प्लाज्मा चढ़ाने के नाम पर पैसे ऐंठ रहे प्राइवेट हॉस्पिटल
वहीं शहर में एमवाय के अलावा आने वाले समय में तीन लैब निर्धारित की जाएंगी. जहां कोरोना को मात दे चुके लोग प्लाज्मा डोनेट कर सकें, इसके लिए उन्हें प्रोत्साहित किया जाएगा.