ETV Bharat / state

लॉकडाउन के नियमों की उड़ाई जा रही धज्जियां, पोस्ट ऑफिस के बाहर लोगों की भीड़

author img

By

Published : May 30, 2020, 8:43 PM IST

इंदौर में लॉकडाउन के नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. शहर स्थित पोस्ट ऑफिस में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है.

Openly mocking the rules of lockdown
पोस्ट ऑफिस के बाहर लोगों की भीड़

इंदौर। देशभर में कोरोना महामारी को लेकर प्रधानमंत्री ने लॉकडाउन की घोषणा की है. वहीं कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए कई तरह की गाइडलाइन तय की हैं. जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ-साथ मास्क लगाना अनिवार्य किया गया है, लेकिन कहीं जगह पर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं.

सरकार और प्रशासन द्वारा तय की गई गाइडलाइन का इंदौर के पोस्ट ऑफिस में जमकर माखौल उड़ाया जा रहा है. डाक विभाग जनता को विभिन्न योजनाओं के तहत उनके खातों में उपलब्ध राशि का भुगतान कर रहा है. इंदौर के जीपीओ स्थित डाक विभाग कार्यालय परिसर में शनिवार को खाता खुलवाने और खातों में जमा पैसों को निकालने लोग पहुंचे, जहां लोगों ने जमकर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई.

पूरे मामले में जीपीओ डाकघर के सीनियर पोस्टमास्टर श्रीनिवास जोशी ने बताया कि इस तरह की स्थिति क्यों बनी है, इसका पता लगाया जाएगा. वहीं वर्तमान में पोस्ट ऑफिस परिसर में सभी नियमों का पालन किया जा रहा है. हालांकि, पोस्ट मास्टर साहब की बात और वास्तविक स्थिति में काफी अंतर नजर आया है. डाक विभाग के कार्यालय पर पहुंचे लोग आपस में एक साथ झुंड बनाकर खड़े हुए नजर आए, जिसके चलते संक्रमण के फैलने की आशंका बढ़ती नजर आ रही है.

इंदौर। देशभर में कोरोना महामारी को लेकर प्रधानमंत्री ने लॉकडाउन की घोषणा की है. वहीं कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए कई तरह की गाइडलाइन तय की हैं. जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ-साथ मास्क लगाना अनिवार्य किया गया है, लेकिन कहीं जगह पर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं.

सरकार और प्रशासन द्वारा तय की गई गाइडलाइन का इंदौर के पोस्ट ऑफिस में जमकर माखौल उड़ाया जा रहा है. डाक विभाग जनता को विभिन्न योजनाओं के तहत उनके खातों में उपलब्ध राशि का भुगतान कर रहा है. इंदौर के जीपीओ स्थित डाक विभाग कार्यालय परिसर में शनिवार को खाता खुलवाने और खातों में जमा पैसों को निकालने लोग पहुंचे, जहां लोगों ने जमकर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई.

पूरे मामले में जीपीओ डाकघर के सीनियर पोस्टमास्टर श्रीनिवास जोशी ने बताया कि इस तरह की स्थिति क्यों बनी है, इसका पता लगाया जाएगा. वहीं वर्तमान में पोस्ट ऑफिस परिसर में सभी नियमों का पालन किया जा रहा है. हालांकि, पोस्ट मास्टर साहब की बात और वास्तविक स्थिति में काफी अंतर नजर आया है. डाक विभाग के कार्यालय पर पहुंचे लोग आपस में एक साथ झुंड बनाकर खड़े हुए नजर आए, जिसके चलते संक्रमण के फैलने की आशंका बढ़ती नजर आ रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.