इंदौर। देशभर में जारी लॉकडाउन के दौरान कुछ लोग अपना बोरियां बिस्तर बांधकर अपने गांव, नगर और शहर पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं. इसी कड़ी में गुजरात में मजदूरी करने गए 170 से अधिक लोग देत रात इंदौर पहुंचे. इन्हें चंदन नगर क्षेत्र में पुलिस ने अपनी निगरानी में रखा है. सभी के लिए खाने पीने की व्यवस्था और सभी का मेडिकल चेकअप किया जा रहा है.
इंदौर जिला प्रशासन ने सभी के लिए बसों की व्यवस्था कर उनके घरों के लिए रवाना किया गया है. पुलिस के मुताबिक, गुजरात और अन्य जगहों से आए 130 से अधिक लोगों को पुलिस और जिला प्रशासन ने उनके घरों तक पहुंचाने की व्यवस्था की है.
ये लोग शाजापुर, भिंड और मुरैना के रहने वाले हैं और मजदूरी करने गुजरात गए गए थे.