इंदौर। जिले के गांधी नगर थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक और आरक्षक रात के समय इलाके में गश्त कर रहे थे, इस दौरान वहां लोग घूम रहे है. जिसके बाद पुलिस कर्मियों ने उन्हें घर जाने को कहा, यह कहकर पुलिस कर्मी वहां से आगे बढ़े ही थे कि पीछे से उन पर हमला हो गया, 5-6 लोगों ने उन पर लाठी से हमला कर दिया और वहां से भाग निकले.
पीपल के पत्ते तोड़ने पर हुआ विवाद, गुरुकुल में घुसकर की मारपीट
घटना की सूचना मिलने के बाद आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे, दोनों घायल पुलिसकर्मियों का अरविंदो अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर उनकी तलाश शुरू की है.