इंदौर। कुवैत में फंसे भारतीयों को लेकर आज कुवैत एयरवेज का विशेष विमान दिल्ली होते हुए इंदौर एयरपोर्ट पहुंचा है. इस विमान में करीब 133 यात्री थे. जिनमें से 51 इंदौर पहुंचे हैं. बाकि के यात्री दिल्ली एयर पोर्ट पर उतर गए. मंगलवार रात 8:15 बजे विमान अहिल्या बाई होलकर एयरपोर्ट पर लैंड हुआ.
कुवैत से भारतीयों को लेकर आई इस फ्लाइट के पहले ही इंदौर एयरपोर्ट पर सुरक्षा के तमाम इंतजाम किए गए थे. एयरपोर्ट पर सभी यात्रियों से सोशल डिस्टेंस का पालन कराया गया. इस दौरान सभी के लगेज को भी सेनेटाइज किया गया. साथ ही मौके पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी यात्रियों की जांच की.
इसके अलावा सभी यात्रियों को आरोग्य सेतु एप डाउनलोड कराया गया. ये यात्री पिछली बार की तरह डीपोर्टी पैसेंजर्स नहीं थे. इन्हें भारत सरकार वापस लाई है. इन यात्रियों को जिला प्रशासन ने बसों से राजेंद्र नगर स्थित कमल कुंज गार्डन भेजा है. जहां सभी को क्वारंटाइन किया जाएगा.