इंदौर। परशुराम सेना से जुड़े पदाधिकारियों ने प्रदेश में लगातार हो रहे ट्रांसफरों को लेकर प्रदेश सरकार को सद्बुद्धि देने के लिए यज्ञ किया है. बता दें कि इंदौर कोरोना का हॉटस्पॉट है और हवन, पूजन बंद है. लेकिन परशुराम सेना के पदाधिकारियों ने बिना प्रशासन की अनुमति के हवन कर दिया. वहीं पुलिस पूरे मामले को दर्शक बनकर देखती नजर आई.
दरअसल घुटने के बल कांग्रेस विधायकों को समझाइश देने के मामले में प्रदेश सरकार ने CSP और SDM का तत्काल ट्रांसफर कर दिया था, लेकिन इस पूरे मामले ने अब तूल पकड़ लिया है. वहीं पिछले दिनों हुए कई अधिकारियों के ट्रांसफर में ज्यादातर ब्राह्मण समाज से जुड़े अधिकारियों के थे. इन्हीं बातों को लेकर परशुराम सेना के पदाधिकारियों ने आज इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र स्थित परशुराम वाटिका में परशुराम भगवान के सामने सद्बुद्धि यज्ञ का आयोजन किया.
परशुराम सेना के पदाधिकारियों ने बिना प्रशासन की परमिशन के हवन किया था. जब उन्हें कलेक्टर के निर्देश के बारे में जानकारी दी, तो उनका कहना था कि कलेक्टर के निर्देश के मुताबितक हवन किया जा रहा है. वहीं सूचना मिलने पर बाणगंगा पुलिस भी मौके पर पहुंची, लेकिन वह सिर्फ वीडियोग्राफी करवाने में व्यस्त नजर आई. इंदौर में कई तरह से विभिन्न संगठन विरोध प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं. सोशल डिस्टेंसिंग सहित कोरोना संक्रमण से बचने के जितने भी नियम हैं, उनका उल्लंघन किया जा रहा है.