इंदौर। देश के सेंट्रल आर्मी कमान महू से गोपनीय सूचनाएं अन्य पड़ोसी देशों को भेज रहे एक जासूस को आर्मी की इंटेलिजेंस टीम की मदद से मध्य प्रदेश एटीएस ने गिरफ्तार किया है. बिहार मूल का यह जासूस एक पाकिस्तानी लड़की के संपर्क में था, जिसकी मदद से वो भारत की आर्मी से संबंधित गोपनीय जानकारियां लीक कर रहा था.
एटीएस टीम को भारतीय जानकारी लीक होने की भनक लगी थी, इसके बाद एटीएस की टीम ने आर्मी के महू मुख्यालय में बतौर क्लर्क पदस्थ जासूस की जांच की. मामले में पुष्टि होने पर पहले जासूस को गिरफ्तार कर लिया है और अब इसे कोर्ट में पेश किया जाएगा.
इंदौर पुलिस वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जासूस बीते डेढ़ साल से महू में पदस्थ है. इसके पहले असम में पदस्थ था, लेकिन वहां से भी यह गोपनीय जानकारियां लीक कर रहा था और इंटरनल नेटवर्क की सूचनाएं अन्य देशों में भेज रहा था. राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े संवेदनशील मामला होने के कारण फिलहाल एटीएस और इंदौर पुलिस ने इस जासूस की पहचान गोपनीय रखने का फैसला किया है. सूत्रों के मुताबिक जासूस का नाम अविनाश कुमार बताया गया है जो पूर्व में बिहार रेजीमेंट में रह चुका है.
पाकिस्तानी महिला के संपर्क में था
बिहार, असम के बाद मध्य प्रदेश की सैनिका मानव और भारतीय सेना से जुड़ी गोपनीय जानकारी लीक करने में एक पाकिस्तानी महिला का शामिल होना बताया जा रहा है. यह महिला पाकिस्तान की है. एटीएस टीम जासूस से लगातार पूछताछ कर रही है जिससे जासूस ने जो भी सूचना विदेशों में पहुंचाई है. उनका पता लगाया जा सके.