इंदौर। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बेटे कल्पेश विजयवर्गीय के शादी समारोह में शिरकत करने के लिए 42 से अधिक वीवीआईपी इंदौर पहुंच चुके हैं.
तमाम नेताओं के पहुंचने का सिलसिला तकरीबन शाम 6 बजे से शुरू हो गया. शादी समारोह में शामिल होने के लिए मोदी सरकार के कैबिनेट मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, रेल मंत्री, पीयूष गोयल, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, सिक्किम के राज्यपाल इंदौर पहुंचे हैं.
मध्यप्रदेश सरकार के कई मंत्री भी बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव के बेटे की शादी समारोह में शामिल होने पहुंचेंगे. बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह सहित प्रदेश के कई नेता भी इस शादी समारोह में शिरकत करने के लिए इंदौर पहुंच चुके हैं.