ETV Bharat / state

इंदौर से लगी अन्य राज्यों की सीमाएं जल्द की जाएंगी सील - Indore sp

जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है, जिसे देखते हुए प्रशासन ने कई पाबंदियां लगाई हैं. प्रशासन ने इंदौर जिले से लगी दूसरे राज्यों की सीमाओं से आने जाने वाले लोगों को लेकर सावधानी बरतनी शुरु कर दी है.

Border seal
बॉर्डर किए गए सील
author img

By

Published : Apr 17, 2021, 10:49 PM IST

इंदौर। जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है, जिसे देखते हुए प्रशासन ने कई पाबंदियां लगाई हैं. प्रशासन ने इंदौर जिले से लगी दूसरे राज्यों की सीमाओं से आने जाने वाले लोगों को लेकर सावधानी बरतनी शुरु कर दी है. वहीं, जिले में संक्रमण की हालात को देखते हुए इन सीमाओं को आगे पूरी तरह सील किया जा सकता है.

बॉर्डर किए गए सील
  • बॉर्डर किए गए सील

इंदौर शहर में महाराष्ट्र से आने वाले लोगों पर पहले से ही कड़ी निगरानी रखी जा रही थी, लेकिन कोरोना संक्रमण की रफ्तार जिले में अधिक होने के बाद अब महाराष्ट्र बॉर्डर को पूरी तरह सील कर दिया गया है. इंदौर प्रशासन ने छत्तीसगढ़ और गुजरात बॉर्डर के लिए भी कुछ नियम शुरू किए गए हैं, जिससे कि जिले के लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाया जा सकें.

भोपाल, इंदौर सहित उज्जैन में 26 अप्रैल तक Lockdown

  • वैक्सीनेशन पर जोर

इंदौर मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी है, जिसके कारण इंदौर सीधे-सीधे महाराष्ट्र, राजस्थान ,छत्तीसगढ़ और गुजरात से जुड़ा हुआ है. लेकिन जिस तरह से महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है, उसे देखते हुए एहतियात के तौर पर मध्य प्रदेश सरकार ने पहले ही महाराष्ट्र की सीमाओं से आने वाले वाहनों पर रोक लगा दी थी, लेकिन आगे इन सभी राज्यों पर भी आगे रोक लगाई जा सकती है. इसके अलावा इंदौर प्रशासन ने जिले के लगी अन्य राज्यों के लोगों को भी इंदौर में आने को लेकर प्रतिबंध लगाया है. जो लोग जरुरी काम के लिए इंदौर आ रहे हैं, उनकी बॉर्डर पर जांच की जा रही है. इंदौर में कोरोना की स्थिति और खराब होने से अब प्रशासन वैक्सीनेशन पर जोर दे रहा है, ताकि लोगों को इस महामारी के बाहर निकाला जा सके.

इंदौर। जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है, जिसे देखते हुए प्रशासन ने कई पाबंदियां लगाई हैं. प्रशासन ने इंदौर जिले से लगी दूसरे राज्यों की सीमाओं से आने जाने वाले लोगों को लेकर सावधानी बरतनी शुरु कर दी है. वहीं, जिले में संक्रमण की हालात को देखते हुए इन सीमाओं को आगे पूरी तरह सील किया जा सकता है.

बॉर्डर किए गए सील
  • बॉर्डर किए गए सील

इंदौर शहर में महाराष्ट्र से आने वाले लोगों पर पहले से ही कड़ी निगरानी रखी जा रही थी, लेकिन कोरोना संक्रमण की रफ्तार जिले में अधिक होने के बाद अब महाराष्ट्र बॉर्डर को पूरी तरह सील कर दिया गया है. इंदौर प्रशासन ने छत्तीसगढ़ और गुजरात बॉर्डर के लिए भी कुछ नियम शुरू किए गए हैं, जिससे कि जिले के लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाया जा सकें.

भोपाल, इंदौर सहित उज्जैन में 26 अप्रैल तक Lockdown

  • वैक्सीनेशन पर जोर

इंदौर मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी है, जिसके कारण इंदौर सीधे-सीधे महाराष्ट्र, राजस्थान ,छत्तीसगढ़ और गुजरात से जुड़ा हुआ है. लेकिन जिस तरह से महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है, उसे देखते हुए एहतियात के तौर पर मध्य प्रदेश सरकार ने पहले ही महाराष्ट्र की सीमाओं से आने वाले वाहनों पर रोक लगा दी थी, लेकिन आगे इन सभी राज्यों पर भी आगे रोक लगाई जा सकती है. इसके अलावा इंदौर प्रशासन ने जिले के लगी अन्य राज्यों के लोगों को भी इंदौर में आने को लेकर प्रतिबंध लगाया है. जो लोग जरुरी काम के लिए इंदौर आ रहे हैं, उनकी बॉर्डर पर जांच की जा रही है. इंदौर में कोरोना की स्थिति और खराब होने से अब प्रशासन वैक्सीनेशन पर जोर दे रहा है, ताकि लोगों को इस महामारी के बाहर निकाला जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.