इंदौर। IPL के शुरू होते ही इंदौर में सट्टे का बाजार फिर से गर्म हो गया है. लेकिन सटोरिए इस बार पुलिस से बचने के लिए हाईटेक तरीकों का इस्तेमाल कर रहे हैं. इस बार ऑनलाइन मैसेजिंग ऐप टेलीग्राम के माध्यम से खिलाया जा रहा है. बताया जा रहा है कि पुलिस की नजर से बचने के लिए टेलीग्राम पर सट्टा खिलाने वाली ऐप की लिंक भेजी जाती है और IPL पर सट्टा खिलाया जाता है. ये लिंक मुंबई और दक्षिण भारत के किसी राज्य से आती है.
इंदौर में सट्टा कारोबारी ने बताया कि "शहर में सट्टे का ज्यादातर कारोबार ऑनलाइन लिंक के माध्यम से संचालित किया जा रहा. इंदौर शहर में जिन लिंक के माध्यम से सट्टे का कारोबार संचालित किया जाता है वह दक्षिण भारत के किसी राज्य से आती है और फिर उस लिंक को सट्टा खेलने के इच्छुक लोगों तक पहुंचा दिया जाता है. इंदौर में दो नामों से संचालित होने वाला सट्टा ज्यादा खेला जाता है, इसमें महादेव ऑनलाइन सट्टा और रेड्डी अन्ना सट्टा नाम शामिल है. हालांकि इन्हें कौन संचालित करता है इसकी किसी को जानकारी नहीं है."
सट्टा खेलने वालों तक पहुंचाई जाती है लिंक
सट्टे का कारोबार करने वाले व्यक्ति ने इसका तरीका भी बताया है. उसने बताया कि "जब IPL में सट्टा लगाने का इच्छुक व्यक्ति सट्टा कारोबारियों से संपर्क करता है, तो उस संबंधित व्यक्ति का अकाउंट खुलवाया जाता है. उस अकाउंट में पैसा डालने पर ही उसे सट्टा खेलने के लिए लिंक दी जाती है. अगर व्यक्ति रुपए जीतता है तो वो सीधे उस अकाउंट से अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर सकता है. ऑनलाइन सट्टा खिलाने वालों के अलग-अलग नियम बने होते हैं."
टेलीग्राम के माध्यम से संचालित हो रहा है सट्टा
सट्टा कारोबार संचालित करने वाले व्यक्ति ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए. उसने बताया कि "इन दिनों शहर की पुलिस वाट्सएप और अन्य सोशल मीडिया साइट्स पर पैनी नजर रखे हुए है, इनपर सट्टे के लिंक भेजने पर पुलिस की पकड़ में आने का खतरा रहता है. इसलिए शहर में अब टेलीग्राम ऐप के माध्यम से सट्टा खिलाया जा रहा है. टेलीग्राम पर ग्रुप बनाकर उसमें सट्टा खेलने के इच्छुक लोगों को जोड़ा जाता है."
लसूड़िया, बाणगंगा में पकड़ा चुके हैं सटोरिए
IPL के फिर से शुरू होते ही इंदौर पुलिस अलर्ट पर है. हाल ही में इंदौर की लसुड़िया पुलिस ने छापेमारी कर कुछ आरोपियों को गिरफ्तार किया था. इनके पास से पुलिस ने 8 से 10 मोबाइल फोन और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स बरामद किए हैं. इधर बाणगंगा क्षेत्र में पुलिस ने एक फ्लैट पर छापेमारी कर सटोरियों को गिरफ्तार किया था. बाणगंगा पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. इनसे पूछताछ में पुलिस को जानकारी मिली थीस कि इनके लिंक प्रदेश के बाहर से सट्टा चलाने वाले लोगों से जुड़े हुए हैं.