इंदौर। जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या थमने का नाम नहीं ले रही है. कोरोना वायरस ने प्रदेश के एकमात्र ए प्लस ग्रेड यूनिवर्सिटी, देवी अहिल्या विश्वविद्याल में भी दस्तक दे दी है. यहां के तक्षशिला परिसर में मौजूद आईएमएस विभाग के एक प्रोफेसर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के आईएमएस विभाग के प्रोफेसर के कोरोना संक्रमित होने के बाद विश्वविद्यालय ने परिसर को 15 दिनों के लिए बंद कर दिया है. वहीं विभाग के सभी कर्मचारियों के हेल्थ चेकअप के लिए स्वास्थ्य विभाग को सूचित किया है. विश्वविद्यालय प्रशासन ने आईएमएस विभाग के परिसर को पूरी तरह से सेनेटाइज कराया है.
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ. अनिल शर्मा के मुताबिक विश्वविद्यालय में पहले से भी तमाम तरह के इंतजाम किए गए थे. थर्मल स्क्रीनिंग जैसी सुविधाएं मौजूद थीं. लेकिन जिन प्रोफेसर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, उनका बॉडी टेंप्रेचर सामान्य था. इस बात पर ध्यान तब गया, जब उन्हेंने स्वाद और सूंघने की शक्ति खो दी. जिसके बाद उनका टेस्ट कराया गया. जिसमें वे पॉजिटिव पाए गए.
विश्वविद्यालय में कोरोना की गाइडलाइन का लगातार पालन किया जा रहा है. लेकिन प्रोफेसर के संक्रमित होने के बाद अब विश्वविद्यालय में संक्रमण को रोकने के नए उपायों के लिए हलचल तेज हो गई है.