ETV Bharat / state

कोरोना संक्रमित मरीज की मौत से परिजनों में गुस्सा, नियमों की उड़ाई धज्जियां

कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सभी जरूरी उपाय किए जा रहे हैं. वहीं दूसरी ओर कोरोना से एक मरीज के मौत होने के बाद उसके परिजनों ने नियमों का जमकर उल्लंघन किया.

पुलिस थाना हीरा नगर
पुलिस थाना हीरा नगर
author img

By

Published : Apr 4, 2021, 8:53 AM IST

इंदौर। कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. ऐसे में एक संक्रमित मरीज की मौत होने पर उसके परिजनों ने जमकर हंगामा किया. इस दौरान कोरोना गाइडलाइंस की भी अनदेखी की गई. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

कोरोना से हुई महिला की मौत
दरअसल, न्याय नगर स्थित मेडी प्लस अस्पताल में रविवार को एक कोरोना पॉजिटिव महिला की मौत हो गई. मौत की सूचना मिलते ही गुस्साए परिजनों ने यहां हंगामा करते हुए तोड़फोड़ कर दी. इसके अलावा कुछ डॉक्टरों के साथ मारपीट का प्रयास भी किया गया. परिजनों का आरोप है कि हॉस्पिटल की लापरवाही के कारण मरीज की जान गई है.


परिजनों ने किया नियमों का उल्लंघन
मिली जानकारी के अनुसार, लसूडिया के सिंगापुर टाउनशिप की रहने वाली महिला को अस्पताल में भर्ती किया गया था. जांच में महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. उपचार के दौरान रविवार सुबह महिला की मौत हो गई, जिसके बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया.

बेकाबू कोरोना: MP में तीसरा वीकेंड लॉकडाउन

परिजनों ने किया शव का अंतिम संस्कार
बता दें कि मृतक के परिजनों ने नियमों का उल्लंघन करते हुए शव को न सिर्फ एंबुलेंस में रखा, बल्कि अंतिम संस्कार भी किया.आमतौर पर कोरोना से मौत होने के बाद नगर निगम के कर्मचारी नियमों के साथ शव का अंतिम संस्कार करते हैं. फिलहाल, अब देखना ये होगा कि इस पूरे मामले में हीरा नगर पुलिस क्या एक्शन लेती है.

इंदौर। कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. ऐसे में एक संक्रमित मरीज की मौत होने पर उसके परिजनों ने जमकर हंगामा किया. इस दौरान कोरोना गाइडलाइंस की भी अनदेखी की गई. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

कोरोना से हुई महिला की मौत
दरअसल, न्याय नगर स्थित मेडी प्लस अस्पताल में रविवार को एक कोरोना पॉजिटिव महिला की मौत हो गई. मौत की सूचना मिलते ही गुस्साए परिजनों ने यहां हंगामा करते हुए तोड़फोड़ कर दी. इसके अलावा कुछ डॉक्टरों के साथ मारपीट का प्रयास भी किया गया. परिजनों का आरोप है कि हॉस्पिटल की लापरवाही के कारण मरीज की जान गई है.


परिजनों ने किया नियमों का उल्लंघन
मिली जानकारी के अनुसार, लसूडिया के सिंगापुर टाउनशिप की रहने वाली महिला को अस्पताल में भर्ती किया गया था. जांच में महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. उपचार के दौरान रविवार सुबह महिला की मौत हो गई, जिसके बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया.

बेकाबू कोरोना: MP में तीसरा वीकेंड लॉकडाउन

परिजनों ने किया शव का अंतिम संस्कार
बता दें कि मृतक के परिजनों ने नियमों का उल्लंघन करते हुए शव को न सिर्फ एंबुलेंस में रखा, बल्कि अंतिम संस्कार भी किया.आमतौर पर कोरोना से मौत होने के बाद नगर निगम के कर्मचारी नियमों के साथ शव का अंतिम संस्कार करते हैं. फिलहाल, अब देखना ये होगा कि इस पूरे मामले में हीरा नगर पुलिस क्या एक्शन लेती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.