इंदौर। एरोड्रम थाना क्षेत्र के व्यंकटेश नगर निवासी सराफा कारोबारी के बेटे अरविंद सोनी की अपहरण कर हत्या के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है. पूछताछ के दौरान उसने बताया कि उसने कारोबारी के बेटे का अपहरण कर शिप्रा थाना क्षेत्र स्थित एक फार्म हाउस पर ले गया. वहां पर उसने उसके साथ मारपीट की. हत्या का आरोपी सूदखोर कृष्णा मालवीय है.
आरोपी और सराफा कारोबारी का बेटा दोस्त थे
आरोपी कृष्णा मालवीय और सराफा कारोबारी का बेटा तकरीबन ढाई साल से एक दूसरे को जानते थे. उनके बीच पैसों का लेनदेन भी था. जिस दिन इस पूरे हत्याकांड की घटना को अंजाम दिया गया था, उस दिन सराफा कारोबारी के घर से निकलने की बदमाशों ने रेकी भी की था. जैसे ही वह घर से बाहर निकला उसे गाड़ी में बैठाकर शिप्रा स्थित एक फार्म हाउस पर ले जाया गया, जहां पर उसके साथ मारपीट की गई.
तीस हजार रुपयों के चलते दिया गया हत्याकांड
आरोपी का कहना है कि कृष्णा मालवीय को अरविंद सोनी से तकरीबन 30,000 लेने थे और इसी के चलते इस पूरे हत्याकांड को अंजाम दिया गया. अरविंद ने यह पैसे किसी ओमप्रकाश नामक व्यक्ति को दिलवाए थे, लेकिन वह कृष्णा मालवीय को पैसे नहीं दे रहा था. लेकिन अरविंद सोनी के कहने पर कृष्णा मालवीय ने ओमप्रकाश को पैसे दिए थे, तो पैसों की वसूली के लिए उसने अरविंद सोनी का अपहरण किया और उसके साथ मारपीट की.
परिजनों का कहना है कि मात्र 30,000 अरविंद सोनी ने कृष्णा मालवीय से ओम प्रकाश को दिलवाए थे और उसी 30,000 के चलते इस पूरे हत्याकांड को अंजाम दिया गया.
हेड कांस्टेबल का भी था मोके पर
आरोपियों के द्वारा अरविंद सोनी को शिप्रा थाने स्थित एक फार्म हाउस पर ले जाया गया, तो वहां पर शिप्रा थाने का हेड कांस्टेबल सौरभ श्रीवास्तव भी मौजूद था और उसकी मौजूदगी की जानकारी जैसे ही पुलिस को लगी, तो पुलिस में हेड कांस्टेबल के ऊपर भी केस दर्ज किया है.
भोपाल और देवास में दी दबिश
वहीं, कृष्णा मालवीय व अन्य आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस लगातार विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर रही है. इसी दौरान परिजनों को भी पुलिस ने थाने पर बिठाए रखा है और उनसे उनके रिश्तेदारों के बारे में जानकारी ली जा रही है. इसी दौरान यह जानकारी लगी कि कृष्णा मालवीय देवास और भोपाल में अपने रिश्तेदारों के वहां पर रुका है, तो टीमें वहां पर दबिश के लिए पहुंच गई, लेकिन उसके पहले ही वह वहां से अपने अन्य साथियों के साथ फरार हो गया.
मृतक की पत्नी औए हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले कि पत्नी करती रही चेटिंग
पुलिस इस पूरे मामले में लगातार कॉल डिटेल के साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से भी जांच पड़ताल में जुटी हुई है. इसी दौरान पुलिस को यह जानकारी लगी की अरविंद सोनी की पत्नी और आरोपी कृष्णा की पत्नी के बीच भी मोबाइल पर कई बार व्हाट्सएप पर बात हुई है. जब अरविंद का अपहरण हुआ था उस समय भी दोनों की पत्नियां व्हाट्सएप पर चैटिंग कर रही थी. इसको लेकर जब पुलिस के आला अधिकारियों ने परिजनों से बात की तो उनका कहना था कि अरविंद सोनी और कृष्णा मालवीय के बीच जिस तरह से पैसों के लेनदेन में अक्सर विवाद होते थे उन्हीं विवादों के चलते दोनों आपस में बात करती थी.
ये भी पढ़ें: पुरानी रंजिश में एक युवक की लाठियों से पीट-पीटकर हत्या
जल्द आरोपी को पकड़ लिया जाएगा
फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर रही है और पुलिस का अनुमान है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.