ETV Bharat / state

महाकाल कॉरिडोर का शुभारंभ कर सकते हैं पीएम मोदी, शिवराज सिंह ने दिया न्योता - महाकाल मंदिर की खासियत

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संसद भवन में पीएम मोदी से मुलाकात कर उन्हें उज्जैन महाकाल मंदिर कॉरिडोर के लोकार्पण के लिए न्योता दिया है. सीएम ने इसके अलावा केन-बेतवा लिंक परियोजना के भूमि पूजन के लिए भी पीएम को मध्य प्रदेश आने का आमंत्रण दिया.

PM Modi inaugurat Mahakal temple
महाकाल मंदिर कॉरिडोर के लोकार्पण कर सकते हैं पीएम मोदी
author img

By

Published : Feb 4, 2022, 8:55 AM IST

Updated : Feb 4, 2022, 10:45 AM IST

इंदौर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस दौरान सीएम शिवराज ने पीएम मोदी से उज्जैन महाकाल मंदिर विस्तार प्रोजेक्ट (महाकाल मंदिर कॉरिडोर) के पहले चरण के लोकार्पण के लिए अनुरोध किया, जिसके बाद पीएम मोदी ने इसको लेकर हामी का संकेत दिया है. पहले चरण का काम महाशिवरात्रि से पहले पूरा होने जा रहा है.

महाकाल मंदिर कॉरिडोर के लोकार्पण कर सकते हैं पीएम मोदी

महाकाल मंदिर विस्तार प्रोजेक्ट पर 700 करोड़ रुपए से ज्यादा का खर्च
काशी विश्वनाथ मंदिर और अयोध्या के राम मंदिर की तरह उज्जैन के महाकाल मंदिर का वैभव बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार 700 करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च कर रही है. जिसमें 421 करोड़ रुपए मध्यप्रदेश सरकार खर्च कर रही है. महाशिवरात्रि के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंदिर का लोकार्पण कर सकते हैं. हालांकि प्रधानमंत्री मोदी की यूपी चुनाव में व्यस्तता को देखते हुए ये कार्यक्रम अभी तय नहीं हुआ है. ऐसे में अप्रैल में लोकार्पण कार्य हो सकता है. इसके अलावा पीएम इंदौर में सीएनजी प्लांट का भी वर्चुअल उद्घाटन कर सकते हैं.

रुद्रसागर पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बन रहा है ब्रिज
साल 2022 में महाशिवरात्रि पर उज्जैन का महाकाल मंदिर परिसर अपने एक अलग अंदाज में नजर आएगा. मंदिर परिसर विस्तार परियोजना का पहला चरण पूरा होने के साथ ही श्रद्धालुओं के लिए यहां कई नई सुविधाएं भी शुरू हो जाएंगी. महाकाल मंदिर में चल रहे 703 करोड़ के विस्तारीकरण प्रोजेक्ट में रुद्रसागर पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए एक बड़ा ब्रिज भी बनाया जा रहा है. इस ब्रिज का डिजाइन पहली बार सामने आया है. करीब 16 करोड़ की लागत से तैयार होने वाला यह ब्रिज 210 मीटर लंबा होगा. इसके अलावा रूद्र सागर में लाइट एंड साउंड और लेजर शो भी श्रद्धालु जल्द देख सकेंगे.

दो चरणों में से पहले चरण का काम महाशिवरात्रि से पहले पूरा होने जा रहा है. CM शिवराज सिंह चौहान खुद प्रोजेक्ट का लगातार फीडबैक ले रहे हैं. दूसरा चरण 2023 के मई-जून तक पूरा करने का लक्ष्य है. इसके पूरा होने के बाद हर घंटे बिना रुकावट के एक लाख श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे.

महाकाल मंदिर की खासियत
देशभर के बारह ज्योतिर्लिंगों में उज्जैन के 'महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग' का अपना एक अलग महत्व है. महाकाल मंदिर के दक्षिण मुखी होने से भी इस मंदिर का महत्व और बढ़ जाता है. महाकाल मंदिर विश्व का एक मात्र ऐसा शिव मंदिर है जहां दक्षिणमुखी शिवलिंग प्रतिष्ठापित है. यह स्वयंभू शिवलिंग है, जो बहुत जाग्रत है. महाकाल की नगरी उज्जैन में विकास कार्य तेजी से जारी है. यहां प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर को भव्य बनाने का काम तेजी से चल रहा है.

महाशिवरात्रि पर भव्य रूप में नजर आएगा बाबा महाकाल का मंदिर, श्रद्धालुओं को मिलेंगी ये नई सुविधाएं-देखें वीडियो

पीएम को केन-बेतवा लिंक परियोजना के भूमिपूजन का भी न्योता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर सीएम शिवराज ने मध्यप्रदेश के विकास कार्यों और अन्य कई विषयों पर पीएम को जानकारी दी. इस दौरान उन्होंने यूनियन बजट 2022-23 में केन-बेतवा लिंक परियोजना के लिए स्वीकृत बजट पर धन्यवाद और आभार व्यक्त किया. इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस परियोजना के भूमिपूजन कार्यक्रम में पधारने का अनुरोध किया. मुख्यमंत्री ने पीएम को बताया कि केन बेतवा लिंक परियोजना से पूरे बुंदेलखंड क्षेत्र की तस्वीर बदल जाएगी. 10 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई की क्षमता विकसित होगी. बिजली उत्पादन के साथ 50 लाख नागरिकों को पेयजल उपलब्ध होगा. इस परियोजना का फायदा मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र को मिलेगा.

(One day Indore visit MP CM Shivraj) (MP CM Shivraj meet PM Modi in Delhi) (PM Modi may Inaugurate Mahakal Temple Extension project Phase 1 )

इंदौर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस दौरान सीएम शिवराज ने पीएम मोदी से उज्जैन महाकाल मंदिर विस्तार प्रोजेक्ट (महाकाल मंदिर कॉरिडोर) के पहले चरण के लोकार्पण के लिए अनुरोध किया, जिसके बाद पीएम मोदी ने इसको लेकर हामी का संकेत दिया है. पहले चरण का काम महाशिवरात्रि से पहले पूरा होने जा रहा है.

महाकाल मंदिर कॉरिडोर के लोकार्पण कर सकते हैं पीएम मोदी

महाकाल मंदिर विस्तार प्रोजेक्ट पर 700 करोड़ रुपए से ज्यादा का खर्च
काशी विश्वनाथ मंदिर और अयोध्या के राम मंदिर की तरह उज्जैन के महाकाल मंदिर का वैभव बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार 700 करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च कर रही है. जिसमें 421 करोड़ रुपए मध्यप्रदेश सरकार खर्च कर रही है. महाशिवरात्रि के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंदिर का लोकार्पण कर सकते हैं. हालांकि प्रधानमंत्री मोदी की यूपी चुनाव में व्यस्तता को देखते हुए ये कार्यक्रम अभी तय नहीं हुआ है. ऐसे में अप्रैल में लोकार्पण कार्य हो सकता है. इसके अलावा पीएम इंदौर में सीएनजी प्लांट का भी वर्चुअल उद्घाटन कर सकते हैं.

रुद्रसागर पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बन रहा है ब्रिज
साल 2022 में महाशिवरात्रि पर उज्जैन का महाकाल मंदिर परिसर अपने एक अलग अंदाज में नजर आएगा. मंदिर परिसर विस्तार परियोजना का पहला चरण पूरा होने के साथ ही श्रद्धालुओं के लिए यहां कई नई सुविधाएं भी शुरू हो जाएंगी. महाकाल मंदिर में चल रहे 703 करोड़ के विस्तारीकरण प्रोजेक्ट में रुद्रसागर पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए एक बड़ा ब्रिज भी बनाया जा रहा है. इस ब्रिज का डिजाइन पहली बार सामने आया है. करीब 16 करोड़ की लागत से तैयार होने वाला यह ब्रिज 210 मीटर लंबा होगा. इसके अलावा रूद्र सागर में लाइट एंड साउंड और लेजर शो भी श्रद्धालु जल्द देख सकेंगे.

दो चरणों में से पहले चरण का काम महाशिवरात्रि से पहले पूरा होने जा रहा है. CM शिवराज सिंह चौहान खुद प्रोजेक्ट का लगातार फीडबैक ले रहे हैं. दूसरा चरण 2023 के मई-जून तक पूरा करने का लक्ष्य है. इसके पूरा होने के बाद हर घंटे बिना रुकावट के एक लाख श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे.

महाकाल मंदिर की खासियत
देशभर के बारह ज्योतिर्लिंगों में उज्जैन के 'महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग' का अपना एक अलग महत्व है. महाकाल मंदिर के दक्षिण मुखी होने से भी इस मंदिर का महत्व और बढ़ जाता है. महाकाल मंदिर विश्व का एक मात्र ऐसा शिव मंदिर है जहां दक्षिणमुखी शिवलिंग प्रतिष्ठापित है. यह स्वयंभू शिवलिंग है, जो बहुत जाग्रत है. महाकाल की नगरी उज्जैन में विकास कार्य तेजी से जारी है. यहां प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर को भव्य बनाने का काम तेजी से चल रहा है.

महाशिवरात्रि पर भव्य रूप में नजर आएगा बाबा महाकाल का मंदिर, श्रद्धालुओं को मिलेंगी ये नई सुविधाएं-देखें वीडियो

पीएम को केन-बेतवा लिंक परियोजना के भूमिपूजन का भी न्योता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर सीएम शिवराज ने मध्यप्रदेश के विकास कार्यों और अन्य कई विषयों पर पीएम को जानकारी दी. इस दौरान उन्होंने यूनियन बजट 2022-23 में केन-बेतवा लिंक परियोजना के लिए स्वीकृत बजट पर धन्यवाद और आभार व्यक्त किया. इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस परियोजना के भूमिपूजन कार्यक्रम में पधारने का अनुरोध किया. मुख्यमंत्री ने पीएम को बताया कि केन बेतवा लिंक परियोजना से पूरे बुंदेलखंड क्षेत्र की तस्वीर बदल जाएगी. 10 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई की क्षमता विकसित होगी. बिजली उत्पादन के साथ 50 लाख नागरिकों को पेयजल उपलब्ध होगा. इस परियोजना का फायदा मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र को मिलेगा.

(One day Indore visit MP CM Shivraj) (MP CM Shivraj meet PM Modi in Delhi) (PM Modi may Inaugurate Mahakal Temple Extension project Phase 1 )

Last Updated : Feb 4, 2022, 10:45 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.