इंदौर। आयुष्मान भारत योजना के साथ अब आम लोगों के उपचार के लिए नया विकल्प उपलब्ध कराने के लिए भारत सरकार 2022 तक देश भर में डेढ़ लाख हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर स्थापित करने जा रही है. इन सेंटरों में डायबिटीज, कैंसर समेत 12 अन्य बीमारियों का उपचार हो सकेगा.
दरअसल प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना के विकल्प के तौर पर केंद्र सरकार हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर तैयार कराने जा रही है. इसकी वजह देशभर में डॉक्टरों की कमी और अस्पतालों का विकल्प भी है. इन सेंटरों में 12 प्रकार की चिकित्सा सुविधा आम लोगों के लिए उपलब्ध कराने की तैयारी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक आयुष्मान भारत के दूसरे चरण के रूप में स्थापित किए जा रहे इन सेंटरों का लाभ मध्य प्रदेश के नागरिकों को भी मिलेगा.
इन सेंटरों के जरिए किसी भी राज्य का नागरिक कहीं भी उपचार करा सकेगा. स्वास्थ्य मंत्रालय का दावा है कि प्रधानमंत्री के निर्देशों के अनुसार दवा और उपचार के अभाव में किसी की भी मौत ना हो, इसलिए उपचार के हरसंभव विकल्पों को अस्तित्व में लाने की कोशिश की जा रही है. वहीं इंदौर दौरे पर आए विभाग के केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे के अनुसार आयुष्मान योजना के तहत भी देश भर के लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई जा रही है. इसके अलावा अब हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर भी लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं जल्द ही उपलब्ध करा पाएंगे.