इंदौर। एडुनिवर्सल की बेस्ट मास्टर्स एंड एमबीए रैंकिंग 2021 में आईआईएम इंदौर ने पीजीपी के लिए मध्य एशिया में सामान्य प्रबंधन में तीसरा स्थान और ईपीजीपी के लिए मध्य एशिया में 12 स्थान प्राप्त किया है. यह रैंकिंग 154 देशों के लगभग 4000 स्कूलों और विश्वविद्यालयों के शैक्षणिक पाठ्यक्रमों के विश्लेषण के आधार पर दी गई है.
- तीन मापदंडों के आधार पर दी गई रैंकिंग
8 अप्रैल को घोषित यह परिणाम तीन मुख्य मापदंड निर्धारित किए गए थे. संस्था के पाठ्यक्रम की प्रतिष्ठा स्नातक के बाद छात्रों को मिले रोजगार का वेतन और छात्रों की संतुष्टि के आधार पर यह रैकिंग का निर्धारण किया गया है. जिसमें आईआईएम इंदौर ने अपना स्थान बनाया.
औद्योगिक विकास में लागू होगा IIM का मैनेजमेंट फार्मूला, हुआ अनुबंध
आईआईएम इंदौर के निदेशक प्रोफेसर हिमांशु राय के अनुसार आईआईएम इंदौर का मिशन विश्व स्तर की प्रासंगिक शिक्षा प्रदान करना है. इसलिए संस्थान ना केवल उद्योग की आवश्यकताओं के अनुसार बल्कि ऐसे मजबूत और प्रासंगिक पाठ्यक्रम बनाना सुनिश्चित करता है, जो छात्रों को सामाजिक रूप से जागरूक लीडर और प्रबंधक बनाने में सक्षम बनाता है.
- ट्रिपल क्रॉउन प्राप्त करने वाला देश का दूसरा आईआईएम इंदौर आईआईएम
आईआईएम इंदौर तीन प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय मान्यता एमबीए, एएसीएसबी और इक्विस प्राप्त कर ट्रिपल क्रॉउन हासिल करने वाला देश का दूसरा आईआईएम है. इससे पहले आईआईएम इंदौर को एदुनिवर्सल रैंकिंग 2020 में पांचवी और महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय प्रभाव वाले सिर्फ बिजनेस स्कूल के तहत मध्य एशिया क्षेत्र के 4 पाल्म्स ऑफ एक्सीलेंस श्रेणी में तीसरी रैंक प्राप्त हुई थी.