इंदौर। दिल्ली दंगे में आरोपी बनाए उमर खालिद को मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का समर्थन मिला था. जिस पर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने उन्हें आड़े हाथों लेते हुए कहा कि दिग्विजय सिंह कभी भी कुछ भी बोलने लगते हैं. कभी वे जाकिर नाईक को मंच से शांतिदूत कह देते हैं. जबकि वह लोगों का धर्मांतरण कराता था. नक्सलवादियों को संरक्षण देता है. यह खुद जांच में पाया गया था.
कैलास विजयवर्गीय ने दिग्विजय सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि वह वोट की राजनीति के कारण किसी की भी महिमामंडन कर सकते हैं, उन्हें ऐसा करने से कोई परहेज नहीं है. वो यह नहीं देखते कि जिसके बारे में बोल रहे है वह व्यक्ति कौन है, देशद्रोही है या समाज द्रोही. इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता. विजयवर्गीय ने दिग्विजय सिंह को सलाह देते हुए कहा कि कम से कम राजनेताओं को ऐसे बयानबाजी से बचना चाहिए. दिग्विजय सिंह मुझसे उम्र में बड़े हैं. इसलिए उन्हें ऐसे लोग जो समाज विरोधी गतिविधियों में लिप्त हैं, उनके समर्थन में खड़े नहीं होना चाहिए.
-
हर्ष मंदर एक बहुत ही कर्तव्यनिष्ठ एवं ईमानदार मध्यप्रदेश कॉडर के IAS अधिकारी रहे हैं। मैं उनसे पिछले ३५-४० वर्षों से परिचित हूँ। यदि वे उमर ख़ालिद के पक्ष में है तो मैं उनके साथ हूँ। गॉंधीवादी कभी हिंसक प्रवृत्ति का नहीं हो सकता। मैं #StandWithUmarKhalid का समर्थन करता हूँ। https://t.co/9r8h6i48fc
— digvijaya singh (@digvijaya_28) September 15, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">हर्ष मंदर एक बहुत ही कर्तव्यनिष्ठ एवं ईमानदार मध्यप्रदेश कॉडर के IAS अधिकारी रहे हैं। मैं उनसे पिछले ३५-४० वर्षों से परिचित हूँ। यदि वे उमर ख़ालिद के पक्ष में है तो मैं उनके साथ हूँ। गॉंधीवादी कभी हिंसक प्रवृत्ति का नहीं हो सकता। मैं #StandWithUmarKhalid का समर्थन करता हूँ। https://t.co/9r8h6i48fc
— digvijaya singh (@digvijaya_28) September 15, 2020हर्ष मंदर एक बहुत ही कर्तव्यनिष्ठ एवं ईमानदार मध्यप्रदेश कॉडर के IAS अधिकारी रहे हैं। मैं उनसे पिछले ३५-४० वर्षों से परिचित हूँ। यदि वे उमर ख़ालिद के पक्ष में है तो मैं उनके साथ हूँ। गॉंधीवादी कभी हिंसक प्रवृत्ति का नहीं हो सकता। मैं #StandWithUmarKhalid का समर्थन करता हूँ। https://t.co/9r8h6i48fc
— digvijaya singh (@digvijaya_28) September 15, 2020
उमर खालिद को गांधीवादी विचारधारा का बताया
गौरतलब है कि दिग्विजय सिंह ने उमर खालिद के समर्थन में ट्वीट करते हुए लिखा था कि गांधीवादी लोग हिंसक प्रवृत्ति के नहीं होते हैं. उन्होंने 'स्टैंड विद उमर खालिद' कैंपेन का समर्थन भी किया है. दिग्विजय सिंह के इस ट्वीट के बाद सियासत गर्मा गयी थी.