इंदौर। हातोद थाना क्षेत्र में वोट देने के विवाद पर एक अधेड़ की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है. हत्या करने वाले स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट के समर्थक बताये जा रहे है. वहीं जानलेवा हमले में अधेड़ की पति और बेटा भी घायल हुए है, जिन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है. फिलहाल हमलावर पिता-बेटा फरार है, जिनकी तलाश की जा रही है.
दरअसल, मामला इंदौर के ग्रामीण इलाके पालिया गांव का है. यहां रहने वाला राहुल तंवर रविवार दोपहर मतदान कर अपने घर की ओर लौट रहा था. रस्ते में उसे स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट का समर्थक अरुण शर्मा मिले और उससे बीजेपी को वोट देने की बात पर विवाद किया. विवाद के बाद राहुल के पिता नेमीचंद तंवर अरुण शर्मा से बात कर घर लौट गए.
वहीं करीब दोपहर 4 बजे अरुण शर्मा अपने बेटों नवीन और पंकज के साथ राहुल के घर आया और उसके पिता नेमीचंद तंवर को गोली मार दी. बंदूक से किये गए फायर से निकले छर्रे से राहुल की मां और भाई को भी लगे. हमले में सभी घायलों को इलाज के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां नेमीचंद की मौत हो गयी.
घटना की जानकारी लगने के बाद सांवेर के पूर्व विधायक राजेश सोनकर भी घायल परिवार से मिलने निजी अस्पताल पहुंचे. वहीं सूचना पर पुलिस अधिकारी भी निजी अस्पताल पहुंचे. पुलिस के मुताबिक वोट डालने को लेकर विवाद हुआ था. हत्यारों के नाम भी पुलिस को मिल चुके है. फिलहाल पुलिस वारदात की जांच में जुट गई है साथ ही फरार हत्या के आरोपी की तलाश कर रही है.