इंदौर| युवती से शारीरिक संबंध बनाने की जिद पर अड़े शराब के नशे में चूर सब इंस्पेक्टर को पुलिस अधिकारी ने लाइन अटैच कर दिया है. साथ ही अधिकारियों ने सब इंस्पेक्टर पर विभागीय जांच भी शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि विभाग से सब इंस्पेक्टर को जल्द ही बर्खास्त किया जा सकता है.
सेना में नौकरी करने के बाद राकेश कुमार पुलिस में भर्ती हुआ था. फरियादी देवल सिंह बघेल ने पुलिसकर्मी के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस कर्मी पर आरोप था कि वो उसकी बहन के साथ संबंध बनाने की जिद कर रहा है. पुलिस अधिकारी द्वारा धमकाते हुए सीसीटीवी समेत साक्ष्य भी पुलिस अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत किए गए थे. हालांकि पुलिस अधिकारी ने अपने बचाव में थाने में आवेदन प्रस्तुत किया था कि बिल्डिंग के बच्चे बदमाशी करते हैं. इसलिए वो उन्हें समझाने गया था. लिहाजा इलाके के थाना प्रभारी ने जांच रिपोर्ट पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को सौंप दी थी. प्रारंभिक जांच में ये सामने आया कि इंस्पेक्टर का इलाका ना होते हुए भी वो उस इलाके में उपस्थित था, जिस पर पुलिस अधिकारियों ने इस्पेक्टर के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे लाइन अटैच कर दिया है.
लसूडिया इलाके में रहने वाले देवल की चचेरी बहन उसके घर पहुंची थी, जिस की तबीयत ठीक नहीं थी. पुलिसकर्मी राकेश सिंह ने फ्लैट में युवती को आते हुए देखा था और इस पर वो देवल को धमकाने लगा. राकेश ने देवल से उसकी बहन से शारीरिक संबंध बनाने की जिद की. देवल ने पुलिसकर्मी का विरोध किया तो वो उसके साथ मारपीट करने लगा. इसके बाद मामले को रफा-दफा करने के एवज में पैसों की मांग करने लगा. पुलिस अधिकारी उस वक्त शराब के नशे में था और उसकी सरकारी रिवॉल्वर भी उसके पास थी. पुलिस अधिकारियों ने मामले में विस्तृत विभागीय जांच के आदेश दे दिए हैं.