ग्वालियर। जीवाजी विश्वविद्यालय में गुरुवार दोपहर को उस समय खासा हंगामा खड़ा हो गया, जब एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने कुलसचिव को चूड़ियां और बिंदियां भेंट करने की कोशिश की. इसे लेकर कुलसचिव एकाएक अपनी कुर्सी से उठकर चले गए. उसके बाद छात्रों ने उनकी कुर्सी पर चूड़ियां और बिंदिया रख दीं.
छात्रों ने लगाए गंभीर आरोप
दरअसल छात्रों की विभिन्न समस्याओं को लेकर NSUI के कार्यकर्ता कुलसचिव आईके मंसूरी के कार्यालय पहुंचे थे. एनएसयूआई का आरोप है कि अयोग्य शिक्षकों से विश्वविद्यालय में छात्रों की कॉपियां चेक करवाई गई. इसकी एवज में उन्हें लाखों रुपए का भुगतान किया है. इसके अलावा परिनियम 28/17 के तहत महाविद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति नहीं की जा रही है. रिटायर्ड हो चुके शिक्षक अभी तक विश्वविद्यालय में जमें हुए हैं.
वहीं एनएसयूआई ने ये भी आरोप लगाया है कि ग्वालियर-चंबल संभाग के छात्रों की मार्कशीट, रिजल्ट और फार्म भी एक बड़ी समस्या है. छात्र अपनी समस्याओं को लेकर जूझ रहे हैं, लेकिन यहां पर उनकी परेशानी को सुनने वाला कोई नहीं है. विश्वविद्यालय के अधिकारी और कर्मचारी मनमानी पर आमादा है, छात्र हितों की अनदेखी कर रहे हैं.