इंदौर। जामिया इस्लामिया और JNU में छात्रों पर की गई पुलिसिया कार्रवाई के विरोध में NSUI के छात्रों ने देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के तक्षशिला कैंपस में मौन प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान NSUI कार्यकर्ता हाथों में महात्मा गांधी और छात्रों पर अत्याचार बंद करो के पोस्टर थामे थे.
'पुलिस ने छात्रों के साथ जो किया वो निंदनीय'
NSUI कार्यकर्ताओं ने जामिया मिलिया इस्लामिया और JNU यूनिवर्सिटी में पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई का विरोध किया और छात्रों के समर्थन किया. इस दौरान कछ कार्यकर्ताओं ने कहा कि जामिया मिलिया इस्लामिया और JNU यूनिवर्सिटी में पुलिस ने छात्रों के साथ जो किया वो निंदनीय है. हम लोग इस कार्रवाई का विरोध करते हैं. ये हमारा सांकेतिक प्रदर्शन है. वहीं प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ता अपने हाथों में सेव कांस्टिट्यूशन के पोस्टर भी लिए हुए थे.
जानें पूरा मामला : जामिया के छात्रों और पुलिस के बीच झड़प, कई छात्र और पुलिसकर्मी घायल
तैनात रहा पुलिस बल
NSUI के प्रदर्शन के दौरान परिसर में भारी पुलिस बल तैनात किया गया था. बीते दिनों शहर में धारा 144 लागू की गई थी. वहीं NSUI पदाधिकारी से जब इस प्रदर्शन की अनुमति को लेकर जानकारी ली गई तो उनका कहना था कि अनुमति की कार्रवाई प्रोसेस में है. और हमने सांकेतिक मौन धरना प्रदर्शन किया है.