ETV Bharat / state

10 माह बाद फिर शुरू हुई जनसुनवाई, NRI भी शिकायत लेकर पहुंचा - जनसुनवाई

10 माह बाद इंदौर शहर में फिर से जनसुनवाई शुरू हुई, जिसमें एक एनआरआई अपनी शिकायत लेकर पुलिस अधिकारियों के पास पहुंचा.

Public hearing
जनसुनवाई
author img

By

Published : Jan 19, 2021, 7:51 PM IST

इंदौर। कोरोना संक्रमण काल के दौरान एक बार फिर इंदौर पुलिस ने जनसुनवाई की शुरुआत कर दी है, जहां आज जनसुनवाई में कोरोना गाइडलाइन का विशेष रूप से ध्यान रखा गया. वहीं जैसे ही इस पूरे मामले की जानकारी शिकायतकर्ताओं को लगी, तो बड़ी संख्या में शिकायतकर्ता भी पुलिस जनसुनवाई में पहुंच गए. वहीं एक एनआरआई भी शिकायत लेकर पुलिस अधिकारियों के पास पहुंचा.

काफी लंबे समय के लिए पुलिस विभाग में जनसुनवाई बंद कर दी गई थी, लेकिन अब 10 माह बाद फिर जनसुनवाई शुरू की गई. रीगल तिराहे स्थित पुलिस कंट्रोल रूम में लोग अपने विभिन्न समस्याओं को लेकर पहुंचे, जिसमें कुल 23 मामले थे, जिनका समाधान ऑन द स्पॉट किया गया.

पूर्व पार्षद और बिल्डर की शिकायत लेकर पहुंचा NRI

बता दें कि, जनसुनवाई में एक एनआरआई पूर्व पार्षद और बिल्डर प्रीतम माटा की शिकायत लेकर पहुंचा. एनआरआई की शिकायत है कि उसने प्रीतम माटा की कॉलोनी में एक प्लॉट लिया था. उसके बाद प्रीतम को कॉलोनी में विभिन्न तरह के निर्माण कार्य को लेकर दो लाख रुपये दे दिए थे, लेकिन जब उसे निर्माण कार्य को लेकर बातचीत की, तो उसने कहा कि इंदौर में इस तरह की घटना तो होती रहती है. इसके बाद पूरे मामले की शिकायत थाने में की गई, लेकिन किसी तरह की कोई सुनवाई नहीं हुई.

इंदौर। कोरोना संक्रमण काल के दौरान एक बार फिर इंदौर पुलिस ने जनसुनवाई की शुरुआत कर दी है, जहां आज जनसुनवाई में कोरोना गाइडलाइन का विशेष रूप से ध्यान रखा गया. वहीं जैसे ही इस पूरे मामले की जानकारी शिकायतकर्ताओं को लगी, तो बड़ी संख्या में शिकायतकर्ता भी पुलिस जनसुनवाई में पहुंच गए. वहीं एक एनआरआई भी शिकायत लेकर पुलिस अधिकारियों के पास पहुंचा.

काफी लंबे समय के लिए पुलिस विभाग में जनसुनवाई बंद कर दी गई थी, लेकिन अब 10 माह बाद फिर जनसुनवाई शुरू की गई. रीगल तिराहे स्थित पुलिस कंट्रोल रूम में लोग अपने विभिन्न समस्याओं को लेकर पहुंचे, जिसमें कुल 23 मामले थे, जिनका समाधान ऑन द स्पॉट किया गया.

पूर्व पार्षद और बिल्डर की शिकायत लेकर पहुंचा NRI

बता दें कि, जनसुनवाई में एक एनआरआई पूर्व पार्षद और बिल्डर प्रीतम माटा की शिकायत लेकर पहुंचा. एनआरआई की शिकायत है कि उसने प्रीतम माटा की कॉलोनी में एक प्लॉट लिया था. उसके बाद प्रीतम को कॉलोनी में विभिन्न तरह के निर्माण कार्य को लेकर दो लाख रुपये दे दिए थे, लेकिन जब उसे निर्माण कार्य को लेकर बातचीत की, तो उसने कहा कि इंदौर में इस तरह की घटना तो होती रहती है. इसके बाद पूरे मामले की शिकायत थाने में की गई, लेकिन किसी तरह की कोई सुनवाई नहीं हुई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.