ETV Bharat / state

होलकर विज्ञान महाविद्यालय में नौ नई लैब शुरू, स्टूडेंट्स में उत्साह, कर सकेंगे नए शोध कार्य

इंदौर के शासकीय होलकर विज्ञान महाविद्यालय में नौ नई लैब शुरू हो गई हैं. लैब का शुभारंभ करते हुए प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने कहा कि महाविद्यालयों में सुविधाओं को लगातार बढ़ाया जा रहा है. गौरतलब है कि अब यहां अब 34 अलग-अलग विभागों की लैब स्थापित हो चुकी हैं. ( Nine new labs in Holkar college)

Minister Mohan Yadav Holkar college
होल्कर कॉलेज में मंत्री मोहन यादव
author img

By

Published : Mar 21, 2022, 12:01 PM IST

इंदौर. इंदौर को मध्यप्रदेश का एजुकेशन हब माना जाता है. यहां प्रदेश के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान मौजूद हैं. शहर के शासकीय होलकर विज्ञान महाविद्यालय में छात्रों को 9 नई लैब की सौगात दी गई है. इनका शुभारंभ प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने किया. इस मौके पर जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट, सांसद शंकर लालवानी, विधायक आकाश विजयवर्गीय सहित कई लोग मौजूद रहे.
होलकर साइंस महाविद्यालय में 20 करोड़ के काम

बास्केटबॉल हाल, टेबल टेनिस कोर्ट और जियोलॉजी भवन व अन्य निर्माण कार्यों का भूमिपूजन करते हुए उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार छात्रों की सुविधाओं के लिए लगातार कार्य कर रही है. इसी के चलते महाविद्यालयों में सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए कार्य किए जा रहे हैं. होलकर साइंस महाविद्यालय में करीब 20 करोड़ की लागत से विभिन्न विकास कार्य किए जा रहे हैं.
12000 छात्रों को मिलेगी सुविधा
शासकीय होलकर विज्ञान महाविद्यालय तैयार की गई इन लैब की सुविधा यहां पढ़ने वाले करीब 12000 छात्रों को मिलेगी. लैब के माध्यम से छात्र नए शोध कार्य कर सकेंगे. महाविद्यालय में शुरू की गईं नई लैब के बाद अब यहां करीब 34 अलग-अलग विभागों की लैब हो गई हैं. इसके माध्यम से छात्र अपने-अपने विभागों की पढ़ाई कर सकेंगे.

MP में कृषि विभाग का वार्षिक कैलेंडर जारी! आज से समर्थन मूल्य पर होगी चना, मसूर और सरसों की खरीदी

क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों की सराहना
विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने कहा कि विकास कार्यों में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों की अहम भूमिका होती है. सांसद शंकर लालवानी, मंत्री तुलसी सिलावट और विधायक आकाश विजयवर्गीय द्वारा लगातार विकास कार्यों के लिए प्रयास किए जाते रहे हैं. उच्च शिक्षा मंत्री ने सभी की जमकर तारीफ की.

( Nine new labs in Holkar college)

इंदौर. इंदौर को मध्यप्रदेश का एजुकेशन हब माना जाता है. यहां प्रदेश के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान मौजूद हैं. शहर के शासकीय होलकर विज्ञान महाविद्यालय में छात्रों को 9 नई लैब की सौगात दी गई है. इनका शुभारंभ प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने किया. इस मौके पर जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट, सांसद शंकर लालवानी, विधायक आकाश विजयवर्गीय सहित कई लोग मौजूद रहे.
होलकर साइंस महाविद्यालय में 20 करोड़ के काम

बास्केटबॉल हाल, टेबल टेनिस कोर्ट और जियोलॉजी भवन व अन्य निर्माण कार्यों का भूमिपूजन करते हुए उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार छात्रों की सुविधाओं के लिए लगातार कार्य कर रही है. इसी के चलते महाविद्यालयों में सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए कार्य किए जा रहे हैं. होलकर साइंस महाविद्यालय में करीब 20 करोड़ की लागत से विभिन्न विकास कार्य किए जा रहे हैं.
12000 छात्रों को मिलेगी सुविधा
शासकीय होलकर विज्ञान महाविद्यालय तैयार की गई इन लैब की सुविधा यहां पढ़ने वाले करीब 12000 छात्रों को मिलेगी. लैब के माध्यम से छात्र नए शोध कार्य कर सकेंगे. महाविद्यालय में शुरू की गईं नई लैब के बाद अब यहां करीब 34 अलग-अलग विभागों की लैब हो गई हैं. इसके माध्यम से छात्र अपने-अपने विभागों की पढ़ाई कर सकेंगे.

MP में कृषि विभाग का वार्षिक कैलेंडर जारी! आज से समर्थन मूल्य पर होगी चना, मसूर और सरसों की खरीदी

क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों की सराहना
विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने कहा कि विकास कार्यों में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों की अहम भूमिका होती है. सांसद शंकर लालवानी, मंत्री तुलसी सिलावट और विधायक आकाश विजयवर्गीय द्वारा लगातार विकास कार्यों के लिए प्रयास किए जाते रहे हैं. उच्च शिक्षा मंत्री ने सभी की जमकर तारीफ की.

( Nine new labs in Holkar college)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.