इंदौर। इंदौर कलेक्टर ने कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए बुधवार से नाइट कर्फ्यू लागू किया गया है. पहली रात पुलिस ने जगह-जगह शक्ति दिखाते हुए शहर में 18 लोगों के खिलाफ कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों पर केस दर्ज किया है. इधर शहर के आउटर इलाकों में सुबह तक चेकिंग चलती रही. बाहर से आने वाले वाहन चालकों को रोक-रोककर देर रात आने की वजह पूछी गई.
- 18 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
कलेक्टर ने रात 10 से सुबह 6 बजे तक व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद करने के आदेश दिए गए हैं. इतना ही नहीं बेवजह घूमने वालों के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की बात कही है. इंदौर के लसूड़िया थाने में 9 केस पुलिस ने दर्ज किए हैं, जिसमें 6 केस तो दुकानदारों के खिलाफ दर्ज किए गए हैं. नाइट कर्फ्यू में बिना अनुमति घूमते मिले इन सभी के ऊपर पुलिस ने धारा 188 के तहत केस दर्ज किया है. अन्नपूर्णा पुलिस ने भी एक दुकान के खिलाफ कार्रवाई की.
ये भी पढ़ें: रात 10 से सुबह 6 बजे तक प्रभावी रहेगा नाइट कर्फ्यू, जुलूस-मेले पर प्रतिबंध
- नाइट कर्फ्यू का कराया जा रहा सख्ती से पालन
कोरोना संक्रमण को देखते हुए देर रात तक पुलिस विभिन्न जगहों पर शक्ति करती नजर आई. जिस तरह से कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है उसको देखते हुए नाइट कर्फ्यू लगाया गया है. अब देखना होगा कि नाइट कर्फ्यू लगाने के बाद इंदौर शहर में कोरोना मरीजों की संख्या घटती है या बढ़ती है.