इंदौर। प्रदेश के सभी शासकीय और निजी स्कूलों में नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत हो गई है. नए शिक्षा सत्र में बच्चों को स्कूलों में प्रवेश दिया जा रहा है. पहले ये शिक्षा सत्र 16 जून से शुरू होने वाली थी, लेकिन भीषण गर्मी को देखते हुए कलेक्टर ने नए शिक्षा सत्र की शुरुआत 24 जून से करने के आदेश दिए थे. साथ ही प्रदेश में मानसून ने भी दस्तक दे दी है, जिसके चलते कई बच्चे स्कूल नहीं पहुंच पाए.
⦁ बारिश के चलते 25 जून को नए शिक्षा सत्र में स्कूल पहुंचे बच्चे.
⦁ प्रवेश उत्सव के तहत शिक्षकों ने तिलक लगाकर बच्चों का किया स्वागत.
⦁ पहले दिन बच्चे भी उत्साहित नजर आए.
⦁ सत्र के शुरुआत में ही सरकारी स्कूलों में ड्रेस-पुस्तकों के वितरण का आदेश.