इंदौर। जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. शहर में रोजाना नए रिकॉर्ड बनते जा रहे हैं. पिछले 4 दिन में कोरोना से संक्रमित 1,018 नए मामले सामने आए हैं. शनिवार को आई कोरोना वायरस मरीजों की संख्या में भी चौंकाने वाले आंकड़े रहे हैं. इंदौर में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 16,782 तक पहुंच चुकी है.
शहर में पिछले 4 दिन में कोरोना संक्रमण तेजी से फैला है. शनिवार को जारी हुई रिपोर्ट में 351 नए मरीज मिले हैं. जिसमें 7 की मौत हो चुकी है. इन्हें मिलाकर अब इंदौर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 16,782 तक पहुंच चुकी है.
इंदौर में फिलहाल 5,011 मरीजों का कोरोना की बीमारी के कारण इलाज चल रहा है. इंदौर में कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत के आंकड़े में भी लगातार इजाफा हो रहा है. कुल 458 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है.
इंदौर में लगातार बढ़ रहे मरीजों को लेकर प्रशासन भी खास तैयारियां कर रहा है. इंदौर के रेसिडेंसी पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने व्यापारियों के साथ बैठक कर आने वाले समय में संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए किए जाने वाले उपायों पर बातचीत भी की है.