ETV Bharat / state

इंदौर: मकान बनाने को लेकर हुए विवाद में पड़ोसियों ने किया हमला, 1 की मौत - neighbor killed man in indore

इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र में मकान बनाने को लेकर हुए विवाद में पड़ोसियों ने वकील खान की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि दोनों ही आरोपी मृतक के पड़ोस में घर बनवा रहे थे.

CONCEPT IMAGE
कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Jun 11, 2021, 6:15 PM IST

इंदौर। शहर के खजराना थाना क्षेत्र के जल्ला कॉलोनी में रहने वाले वकील खान के पड़ोसियों ने चाकू से गोदकर बुधवार को उसकी हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए. घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है.

मकान बनाने को लेकर दोनों पक्षों में हुआ था विवाद

पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई कि दोनों आरोपी वकील खान के पड़ोस में एक मकान बना रहे थे. उसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ. विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपियों ने वकील खान पर चाकू से हमला कर दिया और मौके से फरार हो गए.

बीएसपी के पूर्व जिलाध्यक्ष की हत्या, पुलिस को मिले अहम सुराग

शहर में पहले भी हो चुकी हैं कई हत्याएं

हत्या का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी शहर के चंदन नगर थाना क्षेत्र में कुछ दिन पहले पड़ोसियों ने दो सगे भाइयों की चाकू मारकर उनकी हत्या कर दी थी. फिलहाल इस हत्याकांड में जांच जारी है. पुलिस का दावा है कि मामले में जल्द से जल्द आरोपिओं की गिरफ्तारी हो जाएगी.

इंदौर। शहर के खजराना थाना क्षेत्र के जल्ला कॉलोनी में रहने वाले वकील खान के पड़ोसियों ने चाकू से गोदकर बुधवार को उसकी हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए. घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है.

मकान बनाने को लेकर दोनों पक्षों में हुआ था विवाद

पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई कि दोनों आरोपी वकील खान के पड़ोस में एक मकान बना रहे थे. उसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ. विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपियों ने वकील खान पर चाकू से हमला कर दिया और मौके से फरार हो गए.

बीएसपी के पूर्व जिलाध्यक्ष की हत्या, पुलिस को मिले अहम सुराग

शहर में पहले भी हो चुकी हैं कई हत्याएं

हत्या का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी शहर के चंदन नगर थाना क्षेत्र में कुछ दिन पहले पड़ोसियों ने दो सगे भाइयों की चाकू मारकर उनकी हत्या कर दी थी. फिलहाल इस हत्याकांड में जांच जारी है. पुलिस का दावा है कि मामले में जल्द से जल्द आरोपिओं की गिरफ्तारी हो जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.