इंदौर। जिले के निजी हॉस्पिटल में लापरवाही के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में एक गर्भवती कि जब डिलीवरी करवाई गई तो डाक्टरों के द्वारा बच्चे को खींचकर बाहर निकाला गया. जिसके कारण उसकी आंख की रोशनी चली गई. इस पूरे मामले में संबंधित लोगों ने पंढरीनाथ थाने पर शिकायत दर्ज कराई है.वहीं पुलिस ने पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है.
डॉक्टर की लापरवाही से गई आंख की रोशनी: मामला इंदौर के पंढरीनाथ थाना क्षेत्र का है. पंढरीनाथ थाना क्षेत्र में मौजूद सेवालय हॉस्पिटल में चंदन नगर क्षेत्र के रहने वाले मोहम्मद उमर की पत्नी मंजुला मंसूरी को लेबर पेन होने के कारण भर्ती किया गया था. वहीं हॉस्पिटल में जब डॉक्टरों ने गर्भवती महिला की डिलीवरी करवाई तो उस दौरान गर्भवती मां को अधिक पेन होने के कारण डाक्टरों द्वारा हाथ डालकर अंदर से बच्चे को खींचा गया. जिसके बाद बच्चे की आंख में चोट आई और उसकी आंख में इंफेक्शन हो गया. लगातार डॉक्टरों से लापरवाही की बात कही गई, लेकिन डॉक्टरों ने उनकी एक नहीं सुनी.
कुछ खबरें यहां पढ़ें |
मामला दर्ज: इसके बाद मामले की शिकायत पीड़ित परिवार द्वारा जिला स्वास्थ्य अधिकारी को की गई. जिला स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा पूरे मामले में जांच करने के बाद सेवालय हॉस्पिटल के संचालक विशाल ने डिलीवरी कराने वाली डॉक्टर फरहान के खिलाफ पुलिस में शिकायत कर मामले में प्रकरण दर्ज करवाया है. बताया जा रहा है कि घटना के बाद बच्चे की आंख की रोशनी चली गई और मासूम अभी भी जिंदगी और मौत से लड़ रहा है. फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर प्रकरण तो दर्ज कर लिया है. अब देखना होगा कि पुलिस आरोपियों को कब तक गिरफ्तार करती है.