इंदौर। नीमच के रहने वाले किसान जगदीश पालीवाल इन्दौर डीआईजी ऑफिस में आयोजित जनसुनवाई में पहुंचे, जहां उन्होंने अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए पुलिस अधिकारियों को बताया कि उनकी करोड़ो रुपए की जामीन भू-माफिया गिरीश मतलानी और उसके साथियों ने हड़प ली है. साथ ही आरोपियों ने किसान के खिलाफ तीन झूठे केस भी दर्ज करवाए हैं. जिसकी जांच पेंडिंग है, जिससे परेशान किसान डीआईजी के पास अपनी फरियाद लेकर पहुंच गया.
पीड़ित किसान ने बताया कि हड़पी जमीन की एफआईआर ईओडब्ल्यू में दर्ज करा दी गई है, लेकिन अब तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है. साथ ही उनके द्वारा ब्लैकमलिंग और धमकाने की शिकायत मुख्य आरोपी गिरीश मतलानी सहित अन्य के खिलाफ विजय नगर पुलिस में की गई है, जिस पर एफआईआर दर्ज हो गई है, लेकिन अब तक गिरीश मतलानी सहित अन्य आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है.
पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. पुलिस किसान के खिलाफ दर्ज तीन एफआईआर की भी जांच करवा रही है.