ETV Bharat / state

सुशांत सिंह को ड्रग्स पहुंचाने वाले कोकीन किंग के घर NCB का छापा - गोवा से गिरफ्तार हेमंत शाह

सुशांत सिंह राजपूत को ड्रग पहुंचाने वाले कोकीन किंग हेमंत शाह के इंदौर स्थित आवास पर एनसीबी की टीम पहुंची, जो करीब दो घंटे तक वहां सबूत के लिए सर्चिंग की और उसकी मां-बहन से भी पूछताछ की.

cocaine King
कोकीन किंग हेमंत शाह
author img

By

Published : Mar 26, 2021, 6:45 AM IST

इंदौर। सुशांत सिंह राजपूत को ड्रग डिलीवरी करने वाले शख्स को एनसीबी की टीम गिरफ्तार कर जांच पड़ताल के लिए इंदौर ले गई, आरोपी के बारे में ये जानकारी लगी कि वह मूलतः इंदौर का रहने वाला है और इंदौर में उसके फ्लैट भी हैं, तथा पिछले 2 दिनों से एनसीबी की टीम लगातार जांच में जुटी है, इस दौरान कई अहम दस्तावेज फ्लैट से एनसीबी की टीम ने जब्त किये हैं.

cocaine King
कोकीन किंग

युवाओं पर तेजी से चढ़ रहा नशे का बुखार, जानिए क्या कहती है NCB की रिपोर्ट

एनसीबी ने एबी रोड मालवीय नगर चौराहे के नजदीक कालिंदी स्क्वायर सोसाइटी के ए ब्लॉक की चौथी मंजिल स्थित कोकीन किंग हेमंत शाह के फ्लैट पर पहुंची, जहां हेमंत की मां और बहन मिली. एमआईजी थाने के दो बीट सिपाही और एक महिला आरक्षक के साथ एनसीबी की टीम लगभग दोपहर साढ़े 12 बजे वहां पहुंची, जो 2 घंटे तक सबूत खंगालती रही. जब एनसीबी की टीम हेमंत शाह के फ्लैट पर पहुंची तो डोर बेल बजाने पर उसकी मां ने दरवाजा खोला. गेट पर ही एनसीबी के अधिकारियों ने अपना परिचय देते हुए हेमंत की गिरफ्तारी और उसके बारे में जानकारी जुटाने के लिए सर्चिंग की बात कही, जिसके बाद उन्हें अंदर बुलाया गया. टीम ने हेमंत की मां और बहन से भी पूछताछ कर तथ्य जुटाई.

cocaine King
कोकीन किंग

मां-बहन के साथ अन्य लोगों से भी हुई पूछताछ

जांच के दौरान उनका एक परिचित भी मौके पर पहुंच गया, बताया जा रहा है कि उसे हेमंत की मां ने ही फोन कर बुलाया था. वह व्यक्ति हेमंत के मौसा आर्किटेक्ट संजय के यहां काम करने वाला कर्मचारी था, जोकि पूरी कार्रवाई के दौरान टीम के साथ ही रहा. ए ब्लॉक के फ्लैट की तलाशी लेने के बाद एनसीबी की टीम कालिंदी स्क्वायर बी ब्लॉक पहुंची, वहां पहली मंजिल पर हेमंत शाह के दूसरे फ्लैट की भी तलाशी ली गई, हालांकि वह फ्लैट खाली था और एनसीबी की टीम को वहां से भी कुछ नहीं मिला. पूछताछ में पता चला कि वह फ्लैट किराये पर देने के लिए रखा है. इसके बाद एनसीबी टीम ने पंचनामे पर हेमंत की मां और एमआईजी थाने के स्टाफ से कराकर वहां से चले गये.

सोसायटी में नहीं करते बात

जांच में यह भी बात सामने आई कि हेमंत की मां और बहन की सोसाइटी में अधिक लोगों से बोलचाल नहीं है, वे ज्यादा बाहर भी नहीं निकलती हैं, यदि कोई उनके यहां जाता है तो दरवाजा हल्का सा खोल कर ही उससे बात कर ली जाती है या सामान ले लिया जाता है और तुरंत दरवाजा बंद कर दिया जाता है. हेमंत के यहां काम करने वाली नौकरानी का कहना है कि वह पिछले 4 महीने से यहां काम कर रही है, लेकिन इस दौरान हेमंत शाह को घर पर कम ही देखा है.

गोवा से हुआ था हेमंत शाह गिफ्तार

हेमंत शाह को एनसीबी ने गोवा से गिरफ्तार किया था, जिसका इन्दौर के भी कई ड्रग्स तस्करों से सम्बंध हैं, फिलहाल एनसीबी जरूरी दस्तावेज जब्त की है और आने वाले दिनों में और भी कई जांच की जा सकती है.

इंदौर। सुशांत सिंह राजपूत को ड्रग डिलीवरी करने वाले शख्स को एनसीबी की टीम गिरफ्तार कर जांच पड़ताल के लिए इंदौर ले गई, आरोपी के बारे में ये जानकारी लगी कि वह मूलतः इंदौर का रहने वाला है और इंदौर में उसके फ्लैट भी हैं, तथा पिछले 2 दिनों से एनसीबी की टीम लगातार जांच में जुटी है, इस दौरान कई अहम दस्तावेज फ्लैट से एनसीबी की टीम ने जब्त किये हैं.

cocaine King
कोकीन किंग

युवाओं पर तेजी से चढ़ रहा नशे का बुखार, जानिए क्या कहती है NCB की रिपोर्ट

एनसीबी ने एबी रोड मालवीय नगर चौराहे के नजदीक कालिंदी स्क्वायर सोसाइटी के ए ब्लॉक की चौथी मंजिल स्थित कोकीन किंग हेमंत शाह के फ्लैट पर पहुंची, जहां हेमंत की मां और बहन मिली. एमआईजी थाने के दो बीट सिपाही और एक महिला आरक्षक के साथ एनसीबी की टीम लगभग दोपहर साढ़े 12 बजे वहां पहुंची, जो 2 घंटे तक सबूत खंगालती रही. जब एनसीबी की टीम हेमंत शाह के फ्लैट पर पहुंची तो डोर बेल बजाने पर उसकी मां ने दरवाजा खोला. गेट पर ही एनसीबी के अधिकारियों ने अपना परिचय देते हुए हेमंत की गिरफ्तारी और उसके बारे में जानकारी जुटाने के लिए सर्चिंग की बात कही, जिसके बाद उन्हें अंदर बुलाया गया. टीम ने हेमंत की मां और बहन से भी पूछताछ कर तथ्य जुटाई.

cocaine King
कोकीन किंग

मां-बहन के साथ अन्य लोगों से भी हुई पूछताछ

जांच के दौरान उनका एक परिचित भी मौके पर पहुंच गया, बताया जा रहा है कि उसे हेमंत की मां ने ही फोन कर बुलाया था. वह व्यक्ति हेमंत के मौसा आर्किटेक्ट संजय के यहां काम करने वाला कर्मचारी था, जोकि पूरी कार्रवाई के दौरान टीम के साथ ही रहा. ए ब्लॉक के फ्लैट की तलाशी लेने के बाद एनसीबी की टीम कालिंदी स्क्वायर बी ब्लॉक पहुंची, वहां पहली मंजिल पर हेमंत शाह के दूसरे फ्लैट की भी तलाशी ली गई, हालांकि वह फ्लैट खाली था और एनसीबी की टीम को वहां से भी कुछ नहीं मिला. पूछताछ में पता चला कि वह फ्लैट किराये पर देने के लिए रखा है. इसके बाद एनसीबी टीम ने पंचनामे पर हेमंत की मां और एमआईजी थाने के स्टाफ से कराकर वहां से चले गये.

सोसायटी में नहीं करते बात

जांच में यह भी बात सामने आई कि हेमंत की मां और बहन की सोसाइटी में अधिक लोगों से बोलचाल नहीं है, वे ज्यादा बाहर भी नहीं निकलती हैं, यदि कोई उनके यहां जाता है तो दरवाजा हल्का सा खोल कर ही उससे बात कर ली जाती है या सामान ले लिया जाता है और तुरंत दरवाजा बंद कर दिया जाता है. हेमंत के यहां काम करने वाली नौकरानी का कहना है कि वह पिछले 4 महीने से यहां काम कर रही है, लेकिन इस दौरान हेमंत शाह को घर पर कम ही देखा है.

गोवा से हुआ था हेमंत शाह गिफ्तार

हेमंत शाह को एनसीबी ने गोवा से गिरफ्तार किया था, जिसका इन्दौर के भी कई ड्रग्स तस्करों से सम्बंध हैं, फिलहाल एनसीबी जरूरी दस्तावेज जब्त की है और आने वाले दिनों में और भी कई जांच की जा सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.