इंदौर। कोरोना महामारी को देखते हुए कई लोग अभी भी सेवा कार्य में जुटे हैं. इसी कड़ी में इंदौर की एक संस्था कोरोना मरीजों को राखी पर मिठाई बांट रही है और उनके स्वास्थ्य को लेकर कई तरह के जरूरी सामान भी उपलब्ध करा रही है. ये पहला मौका है, जब कोविड संक्रमित मरीजों से किसी संस्था के सदस्यों ने मुलाकात की और उन्हें कुछ खुशी देने की कोशिश की.
कोरोना मरीजों को ठीक करने का बीड़ा जहां डॉक्टरों ने बखूबी संभाल रखा है. वहीं कई संस्थाएं भी डॉक्टरों के साथ ही कोरोना संक्रमित मरीजों से कंधे से कंधा मिलाकर साथ दे रही हैं. इंदौर की सूर्योदय संस्था ने रक्षाबंधन पर कोरोना संक्रमित मरीजों से मुलाकात कर मिठाई वितरित की. वहीं उनके स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए सैनिटाइजर ग्लब्स व अन्य जरूरत का सामान भी कोरोना मरीजों को उपलब्ध करवाया.
सूर्योदय संस्था की शुरुआत राष्ट्रीय संत भय्यू महाराज ने की थी, उनकी मौत हो के बाद इसका पूरा कामकाज उनकी पत्नी आयुषी देशमुख संभाल रही हैं, आज आयुषी देशमुख ने इंदौर के एक निजी हॉस्पिटल में इलाजरत कोरोना संक्रमित मरीजों और उनके परिजनों से मुलाकात की और उन्हें राखी पर मिठाई उपलब्ध करवाई.
कोरोना संक्रमित होने के कारण हजारों लोग राखी अपनो के साथ नहीं मना पाए और अंततः इस दर्द को दूर करने के लिए संस्था ने ये अनूठी पहल की और उनके दर्द को कम करने का प्रयास किया. इसी के साथ मरीजों से उनके स्वास्थ्य के बारे में भी जाना, इस दौरान कई मरीजों ने कई तरह की जानकारी भी संस्था प्रमुख आयुषी को दी है.
आयुषी देशमुख ने भी कोरोना संक्रमित मरीजों की हौसला अफजाई की और उनके ठीक होने की कामना भी भगवान से की, इस दौरान कोरोना मरीजों का जो डॉक्टर इलाज कर रहे हैं. उनसे भी बात की और उनका धन्यवाद दिया. फिलहाल संस्था की पहल काबिले तारीफ है, आगामी त्योहारों पर भी संस्था ऐसा काम करने की तैयारी में है.