इंदौर। शनिवार को 2023 की पहली नेशनल लोक अदालत का आयोजन इंदौर की जिला कोर्ट में किया गया. इस लोक अदालत में सालों से पेंडिंग मामलों के निराकरण होने की उम्मीद है. इस बार इस नेशनल लोक अदालत में 18 हजार से अधिक प्रकरण जिसमें लोन रिकवरी, सिविल के साथ ही आपराधिक प्रकरणों की सुनवाई होने के साथ ही बिजली बिल व अलग-अलग तरह के प्रकरणों की भी सुनवाई इंदौर की नेशनल लोक अदालत में होगी. नेशनल लोक अदालत को देखते हुए इंदौर के जिला कोर्ट में कई तरह की तैयारी की हुई है.
लंबित मामलों की सुनवाई: नेशनल लोक अदालत में बड़ी संख्या में विभिन्न प्रकरणों के निराकरण के लिए लोग पहुंच रहे हैं अतः जिला कोर्ट में भी मौजूद अधिकारियों ने विभिन्न तरह की तैयारी इस दौरान जिला कोर्ट के अंदर की है. जहां जिला कोर्ट में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है तो वही इंदौर के नजदीक अंबेडकर नगर, देपालपुर, सांवेर के साथ ही कुटुंब न्यायालय एवं श्रम न्यायालय के साथ ही हाई कोर्ट में भी इसी तरह से लोक अदालत का आयोजन किया गया है और वहां भी विभिन्न प्रकरण की सुनवाई कर निराकरण किया जाएगा.
बकाया बिल माफ! ऊर्जा मंत्री ने बदला आदेश, जानें कैसे मिलेगी बिजली बिल में छूट
लोगों की उम्मीदें: अलग-अलग जगह नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है और इसमें अलग-अलग तरह के प्रकरणों की सुनवाई भी होगी. इस अदालत में बिजली विभाग के मामले, वाहन दुर्घटना क्लेम प्रकरण, न्यायालय में लंबित राजीनामा योग्य दीवानी मामले, राजीनामा योग्य मामलों का भी निराकरण किया जाएगा. फिलहाल लोक अदालत में हजारों प्रकरणों पर सुनवाई होगी. बड़ी संख्या में लोग नेशनल लोक अदालत में सुनवाई के लिए पहुंचे हैं. अब देखना ये होगा कि लोक अदालत में कितने मामलों का निराकरण हो पाता है.