ETV Bharat / state

भाजयुमो नेता ने दिया इस्तीफा, नर्मदापुरम विधायक पर लगाए गंभीर आरोप, जानें पूरा मामला - BJYM leader Surya Sundar Paliwal resigns

नर्मदापुरम के विधायक पर डॉ. सीताशरण शर्मा और उनके साढ़ू भाई भैया लाल पालीवाल पर गंभीर आरोप लगे हैं. भारतीय जनता युवा मोर्चा के महामंत्री पद पर रहे सूर्या सुंदर पालीवाल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर कहा कि उनकी जमीन पर फसल की कटाई के दौरान भैया लाल पालीवाल ने गुंडे भेजे और काम कर रहे कर्मचारियों को धमकाया. सूर्या ने कहा कि पुलिस ने डॉ. सीताशरण शर्मा के दबाव में आकर कोई कार्रवाई नहीं की. वहीं विधायक डॉ. सीताशरण शर्मा ने अपने ऊपर लगे आरोपों को गलत बताया है.

BJYM General Secretary Surya Sundar Paliwal
नर्मदापुरम विधायक पर लगाए गंभीर आरोप
author img

By

Published : Mar 19, 2023, 9:05 AM IST

Updated : Mar 19, 2023, 9:33 AM IST

नर्मदापुरम विधायक पर गंभीर आरोप

नर्मदापुरम। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं नर्मदापुरम विधायक ने उनके ऊपर लगाए गए आरोपों को निराधार बताया है. भारतीय जनता युवा मोर्चा नर्मदापुरम के जिला महामंत्री पंडित सूर्य सुंदरलाल पालीवाल ने शुक्रवार रात सोशल मीडिया के माध्यम से अपने पद और पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था, जिसको लेकर विधायक ने कहा कि सूर्या में समझ नहीं है, उनका पारिवारिक विवाद है. युवा मोर्चा ने गैर समझदार व्यक्ति को जिला महामंत्री बना दिया था.

वीडियो जारी कर लगाए आरोप: दरअसल सूर्या सुंदर पालीवाल भारतीय जनता युवा मोर्चा के महामंत्री के पद पर थे. उन्होंने शुक्रवार देर रात सोशल मीडिया पर वीडियो जारी करते हुए कहा कि जबलपुर के पास ग्राम हिनोतिया में उनकी पैतृक जमीन है. उनकी भूमि पर चने की फसल की कटाई का काम किया जा रहा था. तभी उनके बड़े पापा भैया लाल पालीवाल ने वहां गुंडे भेज कर खेत में काम कर रहे आदिवासी मजदूरों को बंदूक की नोक पर धमकाया. सूर्य पालीवाल ने कहा कि नर्मदापुरम के विधायक डॉ. सीताशरण शर्मा के दबाव के चलते पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की.

सीताशरण शर्मा के दबाव में पुलिस ने नहीं की कार्रवाई: सूर्या ने आरोप लगाया है कि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष, एवं वर्तमान विधायक डॉ. सीताशरण शर्मा के साडू भाई भैया लाल पालीवाल हैं. उन्हीं के दबाव में पुलिस प्रशासन ने उनकी किसी बात पर ध्यान नहीं दिया. जिसके बाद सूर्य पालीवाल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर दिया. वीडियो में सूर्य ने सुनवाई और कार्रवाई नहीं होने की बात कही है. उन्होंने कहा ''जब पुलिस-प्रशासन मेरी बात नहीं सुन रहा तो आमजन की हालत समझ सकते हैं. मैं अपनी लड़ाई अब खुद लडूंगा''. इसके बाद उन्होंने पार्टी और पद की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया.

Also Read: संबंधित इन खबरों पर भी डालें एक नजर

सीताशरण बोले- मामले से मेरा कोई लेना-देना नहीं: पूरे मामले को लेकर विधायक डॉ. सीताशरण शर्मा ने बताया कि ''सूर्या, उनके पिता और बड़े भाई का पारिवारिक झगड़ा है. आप कानूनी हिसाब से निपट लीजिए. परंतु इस प्रकार के आरोप लगाना गलत है. उसमें समझ नही है, युवा मोर्चा ने गैर समझदार व्यक्ति को महामंत्री बना दिया था. उसको उतनी समझ नही है कहां क्या बात करना चाहिए. अनर्गल बातें वो सोशल मीडिया पर डाले यह उचित नहीं है, मेरा इस मामले से कोई लेना देना नहीं है''.

नर्मदापुरम विधायक पर गंभीर आरोप

नर्मदापुरम। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं नर्मदापुरम विधायक ने उनके ऊपर लगाए गए आरोपों को निराधार बताया है. भारतीय जनता युवा मोर्चा नर्मदापुरम के जिला महामंत्री पंडित सूर्य सुंदरलाल पालीवाल ने शुक्रवार रात सोशल मीडिया के माध्यम से अपने पद और पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था, जिसको लेकर विधायक ने कहा कि सूर्या में समझ नहीं है, उनका पारिवारिक विवाद है. युवा मोर्चा ने गैर समझदार व्यक्ति को जिला महामंत्री बना दिया था.

वीडियो जारी कर लगाए आरोप: दरअसल सूर्या सुंदर पालीवाल भारतीय जनता युवा मोर्चा के महामंत्री के पद पर थे. उन्होंने शुक्रवार देर रात सोशल मीडिया पर वीडियो जारी करते हुए कहा कि जबलपुर के पास ग्राम हिनोतिया में उनकी पैतृक जमीन है. उनकी भूमि पर चने की फसल की कटाई का काम किया जा रहा था. तभी उनके बड़े पापा भैया लाल पालीवाल ने वहां गुंडे भेज कर खेत में काम कर रहे आदिवासी मजदूरों को बंदूक की नोक पर धमकाया. सूर्य पालीवाल ने कहा कि नर्मदापुरम के विधायक डॉ. सीताशरण शर्मा के दबाव के चलते पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की.

सीताशरण शर्मा के दबाव में पुलिस ने नहीं की कार्रवाई: सूर्या ने आरोप लगाया है कि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष, एवं वर्तमान विधायक डॉ. सीताशरण शर्मा के साडू भाई भैया लाल पालीवाल हैं. उन्हीं के दबाव में पुलिस प्रशासन ने उनकी किसी बात पर ध्यान नहीं दिया. जिसके बाद सूर्य पालीवाल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर दिया. वीडियो में सूर्य ने सुनवाई और कार्रवाई नहीं होने की बात कही है. उन्होंने कहा ''जब पुलिस-प्रशासन मेरी बात नहीं सुन रहा तो आमजन की हालत समझ सकते हैं. मैं अपनी लड़ाई अब खुद लडूंगा''. इसके बाद उन्होंने पार्टी और पद की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया.

Also Read: संबंधित इन खबरों पर भी डालें एक नजर

सीताशरण बोले- मामले से मेरा कोई लेना-देना नहीं: पूरे मामले को लेकर विधायक डॉ. सीताशरण शर्मा ने बताया कि ''सूर्या, उनके पिता और बड़े भाई का पारिवारिक झगड़ा है. आप कानूनी हिसाब से निपट लीजिए. परंतु इस प्रकार के आरोप लगाना गलत है. उसमें समझ नही है, युवा मोर्चा ने गैर समझदार व्यक्ति को महामंत्री बना दिया था. उसको उतनी समझ नही है कहां क्या बात करना चाहिए. अनर्गल बातें वो सोशल मीडिया पर डाले यह उचित नहीं है, मेरा इस मामले से कोई लेना देना नहीं है''.

Last Updated : Mar 19, 2023, 9:33 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.