इंदौर। इंदौर में नशे का कारोबार करने वाले एक तस्कर को इंदौर की नारकोटिक्स विंग ने गिरफ्तार किया है. आरोपी 90 ग्राम एमडी के साथ पकड़ा गया. वह रतलाम का रहने वाला है. आरोपी धरमपुरी में डिलेवरी देने आया था.
90 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद : नारकोटिक्स विभाग को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि एक तस्कर एमडी की डिलिवरी देने धरमपुरी स्तिथ प्रतीक्षालय में खड़ा है. मुखबिर द्वारा बताए गए हुलिये के आधार पर घेराबंदी कर युवक को पकड़ा और तलाशी ली गई तो उसके पास से 90 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद की गई. नारकोटिक्स ने उसे अपनी गिरफ्त में लिया और पूछताछ की तो उसने अपना नाम अलतमस निवासी रतलाम बताया. उसने यह ड्रग्स रतलाम से लाकर धरमपुरी में डिलीवरी करने की बात कबूली.
आरोपी की लिंक के बारे में पूछताछ : नारकोटिक्स विभाग के अधिकारी ने बताया कि आरोपी से 90 ग्राम एमडी ड्रग्स बरबाद की है, जिसकी कीमत 9 लाख रुपये है. आरोपी से आगे की लिंक के बारे में जानकारी निकली जा रही है. नारकोटिक्स डीएसपी संतोष हाड़ा के मुताबिक पकड़े गए आरोपी से लगातार पूछताछ की जा रही है. नारकोटिक विभाग को अनुमान है कि आरोपी द्वारा शहर की होटल पब व अन्य जगहों पर इस ड्रग्स की डिलीवरी की जानी थी.
(Narcotics team recovered drugs) (Drugs seized of 9 lakh from smuggler)