इंदौर। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर नमन ओझा ने मंगलवार को इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की. यह घोषणा उन्होंने एमपीसीए के पदाधिकारियों और क्रिकेट जगत में उनके गुरु माने जाने वाले संजय जगदाले के सामने की. क्रिकेट जगत को अलविदा कहते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर नमन ओझा काफी इमोशनल भी हुए और उनकी आंखों से आंसू भी निकल पड़े. इस दौरान उन्होंने अपने सभी साथी खिलाड़ियों और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को धन्यवाद भी दिया. हालांकि नमन ओझा ग्लोबली होने वाले टूर्नामेंट में खेलते रहेंगे. नमन ओझा एमपीसीए के प्लेटिनम खिलाड़ियों की सूची में आते हैं.
रणजी में सबसे ज्यादा शिकार करने वाले टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर और बल्लेबाज नमन ओझा ने मंगलवार को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया. भारत के लिए एक टेस्ट, एक वनडे और दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले ओझा ने मध्यप्रदेश के लिए करीब 20 साल तक घरेलू क्रिकेट खेला है. क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करने के दौरान नमन ओझा आंखों से आंसू पूछते हुए भी दिखाई दिए. सन्यांस लेने का कारण नमन ओझा ने परिवार को समय देना और शरीर की फिटनेस का कारण बताया है.
एमपीसीए के प्लेटिनम खिलाड़ियों की सूची में है नमन ओझा का नाम
नमन ओझा का नाम एमपीसीए के प्लेटिनम खिलाड़ियों की सूची में है. कई वर्षों तक उन्होंने मध्यप्रदेश टीम की कमान भी संभाली है. नमन ओझा ने श्रीलंका के खिलाफ 2010 में वनडे डेब्यू किया था. इसी साल उन्हें भारत के लिए दो T 20 मैच खेलने का मौका भी मिला था. वहीं श्रीलंका के खिलाफ ही 2015 में उन्होंने टेस्ट डेब्यू किया था. नमन ओझा ने 146 प्रथम श्रेणी मैचों में 41 दशमलव 67 की औसत से 9753 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका बेस्ट 219 रहा है. वहीं उन्होंने 143 ए केटेगरी के मैचों में 32 दशमलव 65 की औसत से कुल 4278 रन बनाए हैं.
IPL में भी कई टीमों की तरफ से खेल चुके हैं मैच
नमन ओझा विकेटकीपर और बल्लेबाज रहे हैं. आईपीएल में भी नमन ने कई टीमों की तरफ से मैच खेला है. आईपीएल में नमन ने 113 मैचों में 20 दशमलव 72 की औसत से 1554 रन बनाए हैं. वहीं छह अर्धशतक आईपीएल में उनके नाम रहे हैं, इस दौरान उनका बेस्ट 94 रन रहा है. नमन ने रणजी ट्रॉफी में कुल 351 विकेट लिए हैं. नमन ओझा के सन्यांस लेने की घोषणा के बाद एमपीसीए के खिलाड़ियों में भी एक कमी हो गई है, जो कि अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए जाने जाते थे. मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की सूची में नमन ओझा एक बेहतरीन खिलाड़ी माने जाते थे.