इंदौर। कोरोना वायरस से बचाव के चलते इंदौर में लगे लॉकडाउन का पुलिस सख्ती से पालन करवा रही है. जहां शाम होते ही कई चौराहों पर नगर सुरक्षा समिति के सदस्य भी सक्रिय हो जाते हैं और पुलिस के साथ ही लॉकडाउन का पालन करवाते नजर आते हैं.
जहां सुबह से शाम तक इंदौर पुलिस विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय रहकर सख्ती से लॉकडाउन का पालन करवा रही है. वहीं देर रात शहर के चौराहों पर नगर सुरक्षा समिति के सदस्य डटे हुए हैं, जो पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर ड्यूटी दे रहे हैं. जो भी व्यक्ति लॉकडाउन के नियमों को तोड़ता नजर आता है समिति के सदस्य उन पर पुलिस के निर्देशों पर उचित कार्रवाई भी करते हैं.