इंदौर। स्मार्ट सिटी के जरिए नगर निगम महिलाओं को एक नई सौगात देने जा रहा है, शहर के कई स्थानों पर पिंक टॉयलेट का निर्माण किया जाएगा. इन टॉयलट की खासियत ये होगी के यह अत्याधुनिक शौचालय होंगे और इनका संचालन भी महिलाओं के हाथ में ही होगा. इन शौचालयों के निर्माण के लिए नगर निगम ने टेंडर जारी कर दिया है.
स्वच्छ भारत मिशन के तहत इंदौर नगर निगम ने शहर में कई स्थानों पर पब्लिक शौचालयों का निर्माण किया था, लेकिन पिछले कई दिनों से नगर निगम को शिकायतें मिल रहीं थीं कि महिला और पुरुष शौचालय पास- पास में बनाए जाने के कारण महिलाओं को असहजता महसूस होती है. जिसके बाद नगर निगम इंदौर ने शहर की ऐसी जगह जहां भीड़ ज्यादा रहती हैं साथ ही महिलाएं ज्यादा रहती हैं, उनके लिए पिंक टॉयलट बनाए जाने का फैसला किया.
यह टॉयलेट स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत पीपीपी मॉडल पर बनाए जाएंगे, जिसमें निगम को 1 रुपया भी खर्च नहीं करना पड़ेगा. पिंक टॉयलट का संचालन महिला कर्मचारी ही करेंगी, ताकि किसी भी महिला को परेशानी न हो. इससे पहले भी नगर निगम महिलाओं के लिए पिंक सिटी बस और पिंक जोन बना चुका है, जिसका महिलाओं को फायदा मिल रहा है.