इंदौर। नगर पालिका निगम की अवैध कब्जा धारियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है. इंदौर नगर निगम में प्रशासक की नियुक्ति के साथ ही कार्रवाई में और तेजी आ रही है और निगम की टीम बिना किसी दबाव के अब कार्रवाई कर रही है.
इंदौर नगर निगम की टीम ने मंगलवार को मालवा मिल चौराहे पर सालों से कब्जाधारी दुकानदारों की दुकानों को हटाया. यहां सरकारी अस्पताल की जमीन कब्जा कर सालों से दुकानों का संचालन किया जा रहा था. राजनीतिक संरक्षण मिलने की वजह से यहां पर कार्रवाई भी नहीं हो पा रही थी, लेकिन निगम ने कार्रवाई करते हुए फुटपाथ पर लगी करीब 40 अस्थाई दुकानों को जेसीबी की मदद से हटा दिया. हालांकि विवाद की स्थिति और सुरक्षा के मद्देनजर यहां तीन थानों की पुलिस और एसडीएम को तैनात किया गया था. निगम अधिकारियों के मुताबिक बार-बार नोटिस देने के बावजूद भी दुकानदार दुकान हटाने के लिए तैयार नहीं थे, इसलिए इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया.
कार्रवाई को द्वेषपूर्ण बताते हुए इसे कांग्रेस सरकार के द्वारा भाजपा कार्यकर्ताओं को परेशान करने की बात कही गई. इस कार्रवाई के दौरान कई बार दुकानदारों और निगम अधिकारियों के बीच बहस भी हुई, लेकिन पुलिस की सख्ती के आगे दुकानदारों की एक न चली.