इंदौर। जिले में रविवार को 56 दुकान पर उमड़ी भीड़ की वायरल हुई तस्वीरों को देखकर नगर निगम एक्शन में आ गया है. नगर निगम ने तय किया है कि सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क के प्रति लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ एक बार फिर सख्ती की जाएगी. इसके लिए नगर निगम ने तय किया है कि शहर भर में 100 से अधिक टीमें अलग-अलग क्षेत्रों में तैनात रहेगी. वहीं शहर के 56 दुकानदारों ने भी शनिवार और रविवार को अपनी दुकानें जल्द बंद करने का फैसला ले लिया है.
अनलॉक फेस 4 के लागू होते ही शहर भर में जहां आर्थिक गतिविधियां पूरी तरह खुल चुकी हैं, वहीं संडे लॉकडाउन को भी अनलॉक किया जा चुका है. पहली बार संडे को अनलॉक रहने के दौरान इंदौर के 56 दुकान बाजार में सैकड़ों की संख्या में खान-पीने के शौकीनों की भीड़ उमड़ी थी.
इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया गया. वहीं कोविड-19 प्रोटोकॉल का भी जमकर उल्लंघन हुआ, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है. साथ ही शहर में कई स्थानों पर अब कोविड-19 प्रोटोकॉल के उल्लंघन के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. यही वजह है कि शहर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है.
ऐसे में अब नगर निगम ने तय किया है कि मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के प्रति लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ एक बार फिर सख्त रुख अपनाया जाएगा. अब शहर भर में 100 से अधिक टीमों को अलग-अलग क्षेत्रों में तैनात किया जाएगा जो कोरोना संक्रमण की गाइडलाइंस और सुरक्षा संसाधनों का उपयोग करने में लापरवाही बरत रहे है उनके खिलाफ चालानी कार्रवाई करेंगी.