इंदौर। शहर में जल कर वसूलने के लिए नगर निगम सख्ती बरत रहा है, इसके लिए निगम ने शहर की ऐसी कॉलोनियों को चिह्नित किया है, जोकि काफी समय से जल कर का भुगतान नहीं कर रही थी. इन कॉलोनियों में कुछ देर के लिए नगर निगम पानी की सप्लाई बंद कर रहा है, ताकि समय पर जल कर वसूला जा सके.
राजस्व वसूली में इंदौर नगर निगम प्रदेश में नंबर वन आना चाहता है, साथ ही इंदौर नगर निगम के कई काम ऐसे हैं, जो पूरी तरह जल कर और संपत्ति कर से आने वाली राशि पर निर्भर रहते हैं. ऐसे में बड़े बकायेदारों पर नगर निगम ने सख्ती दिखानी शुरू कर दी है. इंदौर नगर निगम बड़े बकायेदारों से वसूली के लिए अब सुविधाएं देना बंद कर रहा है. इसके लिए सबसे पहले उन कॉलोनियों को चिह्नित किया है, जोकि कई महीनों से जल कर नहीं भर रहे हैं.
इन कॉलोनियों में अब नगर निगम कुछ समय के लिए पानी की सप्लाई बंद कर रहा है, इस मुहिम का असर भी शहर में दिखाई देने लगा है और जिन कॉलोनियों में पानी की सप्लाई बंद की जाती है, वहां तत्काल जल कर जमा भी किया जा रहा है, इंदौर नगर निगम के पास ऐसी कई कॉलोनियों की सूची है, जिन्होंने बल्क में जल कर जमा नहीं किया है.