इंदौर। नगर निगम की परेशानियां खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं, निगम पर ठेकेदारों का करोड़ों रुपए बकाया है, जिसके कारण अब कई कठिनाइयां सामने आने लगी हैं. नगर निगम के द्वारा कोरोना संकट के बाद ठेकेदारों को पेमेंट की पहली किस्त जारी कर दी गई थी, लेकिन अभी भी कई ठेकेदार और एजेंसी ऐसी हैं, जिनका पेमेंट बकाया है और अब वे काम न कर पाने की स्थिति में हैं.
इंदौर नगर निगम में स्मार्ट सिटी के तहत कई काम किए जा रहे हैं, इसके अलावा नगर निगम की खुद की कई एजेंसियां हैं, जो कि निगम से निकलने वाले टेंडरों को लेकर शहर में काम कर रही हैं. स्वच्छता में बड़ी राशि खर्च करने के बाद नगर निगम के पास शहर के कई ऐसे प्रोजेक्ट हैं, जो कि शहर हित में हैं और उनका पूरा होना अत्यंत आवश्यक है. लेकिन नगर निगम में चल रही तंगी के कारण कई अहम प्रोजेक्ट रुक गए हैं.
नगर निगम के द्वारा ठेकेदारों को किए जाने वाले पेमेंट में लेट होने के कारण नगर निगम से कई ठेकेदारों ने अपना मुंह बंद कर लिया है और यही कारण है कि, नगर निगम के द्वारा निकाले जाने वाले टेंडरों में भी कोई एजेंसी रुचि नहीं दिखा रही है. हालांकि निगम अधिकारियों का यही कहना है कि, ठेकेदारों को पेमेंट की एक किस्त जारी कर दी गई है और जल्द ही बकाया राशि का भी पेमेंट कर दिया जाएगा. कोरोना संक्रमण में नगर निगम को जारी की गई राशि से शहर में राशन और अन्य सामग्री का वितरण कराया गया था, इस कारण एजेंसियों को किया जाने वाला पेमेंट आने में अभी और समय लग सकता है.