इंदौर। इंदौर जिला प्रशासन की नशे के कारोबार में लिप्त अन्य अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहने वाले लोगों पर कार्रवाई लगातार जारी है. इसी कड़ी में इंदौर में जिला प्रशासन ने तिलक नगर थाना क्षेत्र के पिपलियाहाना रोड पर बने होटल स्वीटहार्ट को जमींदोज कर दिया. होटल में अनैतिक गतिविधियां संचालित होने की सूचना प्रशासन को लगातार मिल रही थी. जानकारी पुख्ता होने के बाद टीम ने कार्रवाई करते हुए होटल पर छानबीन की. तो बड़ी मात्रा में अनैतिक गतिविधियां संचालित होने के पुख्ता प्रमाण मिले. जिसके बाद टीम ने कार्रवाई करते हुए होटल को धराशायी कर दिया.
थाने से चंद कदम दूर चल रही थी अवैध गतिविधियां
इंदौर में जिस जगह स्वीटहार्ट होटल संचालित हो रहा था. वह थाने से चंद कदमों की दूरी पर मौजूद था. इससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. कुछ ही दूरी पर एसटीएफ, तिलक नगर थाना और साइबर क्राइम थाना मौजूद है. लेकिन इसके बावजूद होटल में बेरोकटोक गतिविधियां संचालित की जा रही थी. ऐसे में पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं.
पहले माय होम होटल पर भी हो चुकी है कार्रवाई
इंदौर में इससे पहले माय होम होटल पर भी अनैतिक गतिविधियां संचालित होने के बाद इसी तरह की कार्रवाई की गई थी. एंटी माफिया अभियान के तहत शुरू हुई इस कार्रवाई में स्वीटहार्ट होटल में जब भी टीम छानबीन करने पहुंची. तो उसे कई आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई. फिलहाल प्रशासन के द्वारा होटल के मालिक मोहम्मद उस्मानी पर रासुका के तहत कार्रवाई करने की तैयारी भी की जा रही है. इसके अलावा एक अन्य कार्रवाई इंदौर में महालक्ष्मी नगर में भी की गई. यहां पर जिला प्रशासन को शिकायत मिली थी, कि उन्होंने बिना अनुमति के सरकारी जमीन पर कब्जा करके बिल्डिंग तैयार की है. जिसे आज जिला प्रशासन ने जमींदोज कर दिया.