ETV Bharat / state

भू-माफियाओं के खिलाफ अभियान जारी, ब्लास्ट कर उड़ाई गई बहुमंजिला इमारत - multi-story building demolished in indore

भू-माफियाओं के खिलाफ जारी कार्रवाई के तहत जी प्लस टू श्रेणी की इमारत को तोड़ा जा रहा है, कुछ बहुमंजिला इमारतों को विस्फोटकों की मदद से भी गिराया गया.

multi-story building demolished
ब्लास्ट कर उड़ाई गई बहुमंजिला इमारत
author img

By

Published : Jan 17, 2020, 1:40 PM IST

इंदौर। भू-माफियाओं के खिलाफ जारी कार्रवाई के तहत नगर निगम ने एक अवैध बहुमंजिला इमारत को डायनामाइट से विस्फोट कर ढहाया गया. दरअसल अवैध निर्माण को लेकर जिला प्रशासन ने भूस्वामी को नोटिस दिया था, लेकिन इस मामले में कोई संतोषजनक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए जाने के चलते यह बिल्डिंग अवैध पाई गई, विस्फोटक लगाकर इस इमारत को जमींदोज कर दिया गया.

जी प्लस टू श्रेणी की इस इमारत को विस्फोट से उड़ाने के दौरान न्याय नगर एक्सटेंशन क्षेत्र में भारी गहमागहमी रही, इस दौरान भीड़ को नियंत्रित करने के लिए नगर निगम के रिमूवल अमले को भी खासी मशक्कत करनी पड़ी.

ब्लास्ट कर उड़ाई गई बहुमंजिला इमारत
गौरतलब है कि न्याय नगर एक्सटेंशन में दो इमारतों को नोटिस दिया गया था, दोनों भवनों का निर्माण जमीन पर अतिक्रमण करके अवैध तरीके से किया गया था. नोटिस दिए जाने के बाद आज एक बिल्डिंग को विस्फोटक के जरिए उड़ा दिया गया, जिला प्रशासन के अनुसार जिस जमीन पर इमारत बनी थी, वो श्री राम मंदिर की जमीन है, पूर्व में भी यहां की कुछ जमीन को अतिक्रमण मुक्त करवाया जा चुका है.

इंदौर। भू-माफियाओं के खिलाफ जारी कार्रवाई के तहत नगर निगम ने एक अवैध बहुमंजिला इमारत को डायनामाइट से विस्फोट कर ढहाया गया. दरअसल अवैध निर्माण को लेकर जिला प्रशासन ने भूस्वामी को नोटिस दिया था, लेकिन इस मामले में कोई संतोषजनक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए जाने के चलते यह बिल्डिंग अवैध पाई गई, विस्फोटक लगाकर इस इमारत को जमींदोज कर दिया गया.

जी प्लस टू श्रेणी की इस इमारत को विस्फोट से उड़ाने के दौरान न्याय नगर एक्सटेंशन क्षेत्र में भारी गहमागहमी रही, इस दौरान भीड़ को नियंत्रित करने के लिए नगर निगम के रिमूवल अमले को भी खासी मशक्कत करनी पड़ी.

ब्लास्ट कर उड़ाई गई बहुमंजिला इमारत
गौरतलब है कि न्याय नगर एक्सटेंशन में दो इमारतों को नोटिस दिया गया था, दोनों भवनों का निर्माण जमीन पर अतिक्रमण करके अवैध तरीके से किया गया था. नोटिस दिए जाने के बाद आज एक बिल्डिंग को विस्फोटक के जरिए उड़ा दिया गया, जिला प्रशासन के अनुसार जिस जमीन पर इमारत बनी थी, वो श्री राम मंदिर की जमीन है, पूर्व में भी यहां की कुछ जमीन को अतिक्रमण मुक्त करवाया जा चुका है.
Intro:इंदौर में भू माफिया के खिलाफ जारी कार्रवाई के चलते आज नगर निगम ने एक अवैध बहुमंजिला इमारत को डायनामाइट से विस्फोट कर उड़ा दिया दरअसल मल्टी के अवैध अतिक्रमण को लेकर जिला प्रशासन ने भूस्वामी को नोटिस दिया था इस मामले में कोई संतोषजनक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए जाने के फल स्वरुप मल्टी अवैध पाई गई लिहाजा आज उसे विस्फोटक विशेषज्ञ शरद सरवटे की मदद से जिला प्रशासन और नगर निगम की टीम ने विस्फोट कर उड़ा दिया गया जी प्लस टू श्रेणी की इस इमारत को विस्फोट से उड़ाने के दौरान न्याय नगर एक्सटेंशन क्षेत्र में भारी गहमागहमी रही इस दौरान भीड़ को नियंत्रित करने के लिए नगर निगम के रिमूवल अमले को भी खासी मशक्कत करनी पड़ीBody:गौरतलब है न्याय नगर एक्सटेंशन में दो इमारतों को नोटिस दिए गए थे दोनों में भवन स्वामी धारा निर्माण की अनुमति नगर निगम से नहीं ली गई थी नतीजतन नोटिस दिए जाने के बाद आज एक बिल्डिंग को विस्फोटक के जरिए उड़ा दिया गया जी प्लस टू कथा जिला प्रशासन के अनुसार जिस जमीन पर इमारत बनी थी वह श्री राम मंदिर की जमीन थी पूर्व भी यहां की कुछ जमीन को अतिक्रमण मुक्त किया गया है दरअसल शहर के पूर्वी क्षेत्र में भू-माफिया अभियान के तहत अभी तक 15 से ज्यादा इमारतों को ध्वस्त किया जा चुका है आज इस इमारत कोConclusion:ध्वस्त की गई इमारत के शॉट्स
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.