इंदौर/जबलपुर। मध्य प्रदेश राज्य लोक सेवा आयोग ने 87-13 फीसदी के फॉर्मूले से मूल और प्रोवीजनल 2 श्रेणी में परिणाम जारी किया है. आयोग ने परीक्षा परिणाम जारी करते हुए बताया कि 27 प्रतिशत ओबीसी आरक्षण विवाद के कारण 87-13 फार्मूले के तहत परिणाम घोषित किया गया है. परिणाम मूल और प्रोवीजनल 2 कैटेगरी में घोषित किया गया है. परिणाम के अनुसार कुल 963 उम्मीदवार इंटरव्यू के लिए चयनियत हुए हैं. मूल परिणाम में कुल 218 पदों को रखते हुए 698 उम्मीदवार इंटरव्यू के लिए चयनित किए गए हैं. MPPSC की ऑफिशियल वेबसाइट mppsc.nic.in पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं.
अभी इंटरव्यू की तारीख घोषित नहीं : वहीं प्रोवीजनल परिणाम के दायरे में 84 पदों को रखते हुए कुल 265 उम्मीदवार इंटरव्यू के लिए चयनित हुए हैं. हालांकि अभी इंटरव्यू की तारीख घोषित नहीं हुई है. आयोग ने नोटिफिकेशन में स्पष्ट किया है कि इंटरव्यू की तिथि बाद में अलग से घोषित होगी. पास हुए उम्मीदवारों को अपने दस्तावेज वेरिफिकेशन के लिए 6 मार्च 2023 तक आयोग के पास भेजने होंगे. अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आयोग का नोटीफिकेशन देख सकते हैं. बता दें कि इस परीक्षा के परिणाम का काफी समय से इंतजार किया जा रहा था.
Indore MPPSC कार्यालय के बाहर अभ्यर्थियों का प्रदर्शन, 2019-20 का रिजल्ट जारी करने की मांग की
जबलपुर में ऑल इंडिया बार एग्जाम : वकीलों की सर्वोच्च संस्था कहलाने वाले बार काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा ऑल इंडिया बार एग्जाम का आयोजन देशभर में किया गया. जबलपुर में भी ऑल इंडिया बार की परीक्षा आयोजित की गई. ऐसा पहली बार हुआ है जब आल इंडिया बार एग्जाम के लिए जबलपुर में 8 सेंटर बनाए गए. इन सेंटर में करीब 4 हजार परीक्षार्थियों ने लॉ की प्रैक्टिस करने के लिए पेपर दिए. परीक्षा के दौरान नकल रोकने सख्त इंतजाम किए गए थे, जिसके चलते परीक्षा केंद्रों में मोबाइल प्रतिबंधित था. एडवोकेट का पेशा शुरू करने के लिए किसी भी व्यक्ति को एआईबीई परीक्षा पास करना जरूरी होता है. एआईबीई एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा होती है, जो बीसीआई द्वारा आयोजित कराई जाती है. इस परीक्षा में पहले से रजिस्टर्ड वकील या लॉ ग्रेजुएट करने वाले छात्र भाग लेते हैं.