इंदौर। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने 2020 की भर्ती के लिए 27 अप्रैल से 19 मई 2023 तक अभ्यर्थियों के साक्षात्कार आयोजित किए थे. चयन परिणाम केवल 87 प्रतिशत पदों का घोषित किया गया है. ये परीक्षा परिणाम आरक्षण का मामला कोर्ट में चलने के कारण देर से जारी हुआ. जैसे ही एग्जाम देने वाले युवाओं की इसकी जानकारी मिली तो उनमें खुशी की लहर दौड़ गई.
260 पदों पर भर्ती के लिए एग्जाम : एमपी लोकसेवा आयोग ने शासन के विभिन्न विभागों के 260 पदों पर भर्ती के लिए राज्य सेवा परीक्षा 2020 का आयोजन किया था. ओबीसी आरक्षण पर न्यायालय से अंतिम निर्णय नहीं आने के चलते पीएससी ने तीन भागों में नतीजे जारी किए थे. आयोग ने 87 प्रतिशत पदों के विरुद्ध मुख्य रिजल्ट जबकि 13-13 प्रतिशत पदों के विरुद्ध दो प्राविधिक नतीजे घोषित किए. एमपीपीएससी ने मुख्य सूची में कुल 698 अभ्यर्थियों को शामिल करते हुए इंटरव्यू के लिए चयनित किया था. इसी तरह 13-13 प्रतिशत की दो प्राविधिक चयन सूचियों में कुल 265 अभ्यर्थियों को शामिल किया गया.
Also Read: ये खबरें भी पढ़ें... |
ऑफिशियल वेबसाइट देखें सूची : अनारक्षित वर्ग की प्रावधिक सूची में 139 और ओबीसी की प्रावधिक सूची में 126 अभ्यर्थियों को लिया गया था. प्राविधिक भाग का चयन परिणाम ओबीसी आरक्षण के सबंध में न्यायालयीन प्रकरण के अंतिम न्यायिक निर्णय के बाद घोषित किया जाएगा. एमपीपीएससी ने राज्य सेवा परीक्षा 2020 की चयन सूची और प्राप्तांक सूची जारी की है. आयोग ने स्पष्ट किया है कि अभ्यर्थी आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अधिक जानकारी ले सकते हैं.