इंदौर। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा एमपीपीएससी प्री 2020 (MPPSC Pre Exam) की परीक्षा का रिजल्ट जारी किया गया है, यह परीक्षा 25 जुलाई को आयोजित की गई थी, जिसमें करीब 3.50 लाख के लगभग अभ्यर्थी शामिल हुए. आयोग द्वारा परीक्षा आयोजित की जाने के बाद आंसर शीट जारी की गई थी. इस पर दावे और आपत्तियां भी आमंत्रित की गई थीं. वहीं अब आयोग द्वारा रिजल्ट (MPPSC Pre Result) जारी कर दिया गया.
परीक्षा का स्कोर कार्ड हुआ जारी
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (Madhya Pradesh Public Service Commission) ने शनिवार को अपनी वेबसाइट पर राज्य वन सेवा (State Forest Service) परीक्षा में शामिल हुए. अभ्यर्थियों का स्कोर कार्ड जारी किया गया. स्कोरकार्ड के साथ-साथ आयोग ने ओएमआर शीट भी जारी की. हालांकि आयोग द्वारा जारी किये गए स्कोरकार्ड ओएमआर शीट के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गई है, जिसके तहत छात्र अपना स्कोरकार्ड वेबसाइट पर देख सकते हैं. वहीं अपनी ओएमआर शीट डाउनलोड करने के लिए छात्रों को 50 रुपये का भुगतान करना होगा. इस व्यवस्था के अनुसार डाउनलोड करने के दौरान भुगतान का विकल्प भी दिया गया है.
प्रश्न पत्र से हटाए गए थे 17 सवाल
लोक सेवा आयोग ने आयोजित की गई परीक्षा के बाद दावा-आपत्तियां आमंत्रित की गई थीं, जिसमें छात्रों द्वारा प्रश्न और उत्तर को लेकर आपत्ति दर्ज कराई गईं. समय सीमा समाप्त होने के बाद आयोग ने आपत्ति की जांच के बाद प्रश्न पत्र से 17 प्रश्नों को हटाए जाने का निर्णय लिया गया. आयोग ने द्वितीय प्रश्न पत्र सामान्य अभिरुचि परीक्षण की उत्तर कुंजी से 17 प्रश्न हटाए जाने के बाद अब रिजल्ट जारी किया गया है.