भोपाल। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली राज्य सेवा व राज्य वन सेवा परीक्षा 2021 में आवेदन से वंचित रहे अभ्यर्थी अब ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. अभ्यर्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लोक सेवा आयोग द्वारा यह फैसला लिया गया, जिसके लिए नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है.
क्या है मामला : मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा बाहरी राज्यों के उम्मीदवारों के लिए रोजगार पंजीयन को लेकर बीते दिनों हाई कोर्ट द्वारा अनिवार्यता को खत्म करने का आदेश दिया था. इसके बाद लोक सेवा आयोग द्वारा अमल करते हुए राज्य सेवा परीक्षा 2021 के आवेदन प्रक्रिया को पुनः शुरू करने और रोजगार पंजीयन के अनिवार्यता खत्म करने का नोटिफिकेशन जारी किया है.
13 मई तक का समय दिया : राज्यसेवा और राज्य वन सेवा परीक्षा 2021 के लिए आवेदन करने से वंचित रह गए मध्य प्रदेश या अन्य राज्य के अभ्यर्थी 2 मई से 11 मई तक परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन कर सकेंगे वहीं आवेदन पत्र में सुधार के लिए आयोग द्वारा 13 मई तक का समय निर्धारित किया गया है. ( Notification issued about MPPSC) Again the link of application for the SFS Exam)