इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में आत्महत्या के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. इसी कड़ी में इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र में रहने वाले एक एमपीईबी कर्मचारी की पत्नी ने आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल मामले में पुलिस परिजनों के बयान के आधार पर जांच में जुटी है. वहीं लसूड़िया थाना क्षेत्र में ही एक दूसरे मामले में पीड़िता ने एक युवक के खिलाफ छेड़छाड़ सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज करवाया है. इस मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
एमपीईबी कर्मचारी की पत्नी ने किया सुसाइड: पहले वाले मामले में लसूड़िया थाना क्षेत्र के अरंडिया गांव में रहने वाली 27 वर्षीय टीना वर्मा ने आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि टीना की शादी 3 साल पहले एमपीईबी कर्मचारी सचिन से हुई थी. हालांकि लड़की पक्ष वालों ने किसी भी तरह का आरोप नहीं लगाया है. पुलिस को महिला के आत्महत्या के कारणों का पता अभी नहीं चल सकता है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एमवाय हॉस्पिटल भेज दिया है. जहां रिपोर्ट के आधार पर पुलिस आगे की जांच की बात कह रही है.
इन मामलों से जुड़ी कुछ और खबरें यहां पढ़ें |
युवती की शिकायत पर आरोपी युवक गिरफ्तार: वहीं दूसरे मामले में लसूड़िया थाना क्षेत्र में रहने वाली एक पीड़िता ने पुलिस में शिकायत की है कि जब वह कॉलेज से घर आती है. उस समय क्षेत्र में ही रहने वाला एक युवक अलग-अलग तरह से अश्लील इशारे करते हुए परेशान करता है. युवती की शिकायत पर पुलिस आरोपी युवक के खिलाफ छेड़छाड़ सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर किया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पूरे ही मामले में पुलिस पीड़िता के बयानों के आधार पर जांच में जुटी हुई है.